लालकुआं। विधान सभा क्षेत्र के प्रमुख महाविद्यालय
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दूचौड़ में उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड के निर्देशानुसार रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ, डेंगू निवारण नोडल और रोवर्स-रेंजर्स इकाई द्वारा संयुक्त रूप से प्राचार्य के दिशा-निर्देशन में डिजिटल मार्केटिंग विषय पर कैरियर काउन्सलिंग कार्यशाला, डेंगू जन जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, चार्ट और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। डेंगू विषय पर चार्ट और पोस्टर प्रतियोगिता में मानसी बिष्ट प्रथम, सूरज सिंह राठौर द्वितीय और शालिनी सनवाल तृतीय रही। रोवर्स-रेंजर्स द्वारा दीना, दौलिया, डूंगरपुर गांवों और नया बाजार हल्दूचौड़ में नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने विद्यार्थियों को डेंगू से बचाव और डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर काउन्सलिंग संगोष्ठियों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कैरियर काउन्सलिंग में विशिष्ट अतिथि डॉ. सुरेश चंद्रा ने डिजिटल मार्केटिंग में भविष्य निर्माण की अनगिनत संभावनाओं से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। नीरज सिंह ने डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर काउन्सलिंग के नए-नए डिजिटल एप्लिकेशन कोर्स द्वारा ऑनलाइन एप्लिकेशन का प्रयोग कर घर बैठे रोजगार प्राप्त करने के विषय में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. मनीषा कड़ाकोटी, डेंगू निवारण नोडल अधिकारी डॉ. दीप्ति बिष्ट, रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ. गीता तिवारी पाण्डे और डॉ. हेम चन्द्र ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. राज कुमार सिंह, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. सरोज पंत, डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. भारत डोबाल, डॉ. भगवती देवी, डॉ. संजय कांडपाल, डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी, डॉ गीता भट्ट, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. कमला पाण्डे, डॉ. हेमलता गोस्वामी, भुवन चन्द्र सनवाल, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे के अतिरिक्त समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, कर्मचारी, रोवर्स-रेंजर्स और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
More Stories
ऑपरेशन रोमियो के तहत 80 गिरफ्तार! पढ़ें क्या है ऑपरेशन रोमियो…
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…