लालकुआं। एलबीएस वॉरियर वॉलंटियर्स द्वारा नगीना कालौनी में वस्त्रदान कार्यक्रम संपन्न!



लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के वॉरियर वॉलंटियर्स पूर्व एनएसएस और रोवर्स रेंजर्स स्वयंसेवियों द्वारा लालकुआं के नगीना कॉलोनी में ठंड के मौसम को देखते हुए गरीब, असहाय, जरूरतमंद झुग्गी-झोपड़ियों में निवास करने वाले लोगों को 1200 जोड़ी से अधिक वस्त्रदान का कार्य वॉरियर वॉलंटियर्स लीडर भारती कोटिया, रोवर्स-रेंजर्स लीडर डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. मनोज कुमार जोशी और वॉरियर वॉलंटियर्स टीम के सदस्यों द्वारा स्थानीय जनता, छात्र-छात्राओं, रोवर्स-रेंजर्स, प्राचार्य, प्राध्यापकों और कर्मचारियों के सहयोग से पूर्ण किया। नगीना कालौनी के निवासियों द्वारा वस्त्रदान कार्यक्रम के लिए वॉरियर वॉलंटियर्स की प्रशंसा की गई। वस्त्रदान कार्यक्रम में सूरज सिंह राठौर, तनुजा, प्रियंका दानू, रेखा जोशी, किरन, उर्मिला, अभय कुमार, रंजना, अंकिता पांडे, शालू आदि वॉरियर वॉलंटियर्स रोवर्स-रेंजर्स उपस्थित रहे।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * इंद्रानगर, संजयनगर, खुरियाखत्ता के तटीय भाग का प्रशासन ने किया निरीक्षण! पढ़ें कितने मीटर सुरक्षा दीवार का गया है प्रस्ताव…
रोजगार समाचार:- UKSSSC ने जारी किया नई भर्ती का कैलेंडर… देंखे पूरी लिस्ट…
* ब्रेकिंग न्यूज * पुलिस को बांगर सीमेंट कंपनी ने भेंट किए बेरीकेटिंग! पढ़ें किसने जताया आभार…