
देहरादून। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय रामनरेश यादव के दामाद और मुलायम सिंह यादव की बहू अर्पणा यादव के चाचा एमएस बिष्ट समेत बड़ी संख्या में रिटायर इंजीनियरों और कर्मचारियों ने भाजपा की सदस्यता ली। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इन्हें पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। शनिवार को बलबीर रोड स्थित मुख्यालय में हुए सादे समारोह में भट्ट ने फूलमालाओं से इनका स्वागत किया। भट्ट ने कहा कि आप सभी समाज हित में हमेशा सक्रिय रहने वाले लोग हैं। सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास के सिद्धांत पर काम करने वाली भाजपा को उत्तराखंड और राष्ट्र निर्माण में सबके सहयोग की जरूरत है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पार्टी विशेषज्ञता के अनुसार योजनाएं बनाने में सबके सकारात्मक सुझावों को भी शामिल करेगी। भाजपा में शामिल होने वालों में सुभाषनगर क्लेमनटाउन निवासी एनके यादव सिंचाई विभाग से मुख्य अभियंता के पद से रिटायर हुए।




More Stories
उत्तराखंड पुलिस की छवि धूमिल करने वाले दारोगा पर बर्खास्ती की कार्यवाही अमल में लाने की तैयारी ?… देंखे क्या कहती है धारा 14(1)…
उत्तराखंड पुलिस की छवि धूमिल करने वाले दारोगा पर बर्खास्ती की कार्यवाही अमल में लाने की तैयारी ?… देंखे क्या कहती है धारा 14(1)…
वन विभाग में डिप्टी रेंजर्स को मिलने जा रही खुशखबरी, टेरिटोरियल डिवीजन को लेकर आया बड़ा अपडेट – UTTARAKHAND FOREST DEPARTMENT