देहरादून, मुख्य संवाददाता। सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा और पंजीकरण के लिए पुलिस विभाग ने गौरा शक्ति एप सुविधा प्रारंभ कर दी है। शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एप का शुभारंभ किया। उन्होंने पुलिस को महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा।सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि इस एप के जरिए किसी भी संस्थान में कार्यरत महिला अपना स्व पंजीकरण करा सकेंगी। इसके लिए कामकाजी महिलाएं उत्तराखंड पुलिस एप में दिए गए विकल्प गौरा शक्ति का इस्तेमाल कर सकती हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी – गैरसरकारी कार्यालयों में कार्यरत महिलाओं को इस एप में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गौरा शक्ति के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों पर संबंधित थानों से त्वरित कारवाई की जाए। उच्च स्तर से कारवाई की नियमित निगरानी रखी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी महिला सुरक्षा के लिए बेहतर ईको सिस्टम विकसित करने पर जोर दे रहे हैं। इस एप में रजिस्ट्रेशन करने वाली सभी महिलाओं की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। इसके लिए प्रत्येक जनपद में एक महिला सब इंस्पेक्टर और थानों में एक महिला सब इंस्पेक्टर के साथ एक महिला कांस्टेबल तैनात की गई है। गौरा शक्ति के जरिए महिलाएं ई-शिकायत भी दर्ज करा सकती हैं। इस अवसर पर एसीएस राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, अरविन्द सिंह ह्यांकी, रविनाथ रमन, एडीजी वी. मुरूगेशन, आईजी एपी अशुमान, अपर सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल मौजूद रहे।
वेबसाइट पर उपलब्ध हों अपराधियों के नाम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस को महिलाओं से जुड़े अपराधों में तेजी से जांच और कार्यवाही को कहा है। उन्होंने विवेचना में पूरी सतर्कता बरतने के साथ न्यायालयों में भी प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए, ताकि अपराधी किसी दशा में बचने न पाएं। शनिवार को सचिवालय में महिला सुरक्षा को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने पुलिस कंट्रोल रूम में बात कर जन शिकायतों के निस्तारण की जानकारी भी ली। इस मौके पर सीएम ने कहा कि हर थाने में महिला सब इंस्पेक्टर की तैनाती और महिला मित्र प्रकोष्ठ की स्थापना की जाए। सिस्टम इस प्रकार का हो कि महिलाओं का इसके प्रति विश्वास बढ़े। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पुलिस की वेबसाइट पर अपराधियों के नामों की लिस्ट अपलोड की जाए।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…