देहरादून, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अब तो जनता को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कांग्रेस में नेता कौन है। आपसी आंतरिक द्वंद्व से जूझ रही कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग डगर साफ दिखाई दे रही है।शनिवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के 21 नवंबर को सचिवालय के घेराव पर तंज कसा। कहा कि कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग कार्यक्रम चल रहे हैं, जनता भी इस असमंजस में है कि इस पार्टी में आखिर नेता कौन है ? कांग्रेस को जिन बिषयों को लेकर जनता के बीच जाना चाहिए, उन्हें वे छोड़ते हुए ऐसे बिषय उठा रहे हैं, जिन बिषयों की चिंता भाजपा पूर्व से करती आई है। बेहतर होता कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह अपने विधासनसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते। शनिवार को काफी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता पार्टी की सदस्यता लेने के लिए उनके संपर्क में हैं। यह पूछे जाने पर कि इनमें क्या कोई विधायक भी है। भट्ट ने कहा कि विधायक तो नहीं लेकिन उनके बेटा-बेटी,पत्नी और भाई-बहन तो लगातार संपर्क में है।
More Stories
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO
नैनीताल:- हाईकोर्ट से मुकेश बोरा को राहत नही, SSP ने गिरफ़्तारी को गठित करी टीमे… पढ़े क्या कहा हाईकोर्ट ने…