Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

हल्द्वानी:भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने की प्रेस वार्ता, हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने के फैसले को बताया जनहित में महत्वपूर्ण कदम….

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी,। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि कैबिनेट में लिया गया हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने का फैसला जनहित में महत्वपूर्ण है। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में हाईकोर्ट बनने से वादकारियों को रेल, सड़क, हवाई सेवा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। जिससे राज्य और देशभर से हाईकोर्ट पहुंचने वाले लोगों को आसानी होगी।भाजपा के कुमाऊं संभाग कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता द्विवेदी ने कहा कि नैनीताल पर्यटन नगरी होने से वहां पहले से अत्यधिक दबाव है। पर्यटन सीजन में ट्रैफिक की समस्या रहती हैं। उत्तराखण्ड कैबिनेट का यह फैसला स्वागत योग्य है। द्विवेदी ने कहा कि उत्तराखंड कैबिनेट ने धर्म स्वतन्त्रता (संशोधन) विधेयक पारित कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। कैबिनेट के इस फैसले से जबरन धर्मान्तरण पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि जमरानी बांध परियोजना के दायरे में आ रहे परिवारों का पुनर्वास करने के लिए सरकार ने पुनर्वास नीति को मंजूरी दी है। इस मौके पर भाजपाभाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चन्दन बिष्ट मौजूद रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad