भवाली/हल्द्वानी। उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी, उजाला, के तत्वाधान भवाली में “Human Trafficking, Gender Justice & upliftment of weaker sections of society” विषयक से सम्बन्धित दो दिवसीय न्यायिक सेमिनार का आज रविवार को उजाला के आडिटोरियम मे सम्मापन हुआ। दो दिवसीय सेमीनार में मानव तस्करी, लैंगिक न्याय मानव तस्करी पर अंकुश से संबंधित अदालतों व विधिक प्राधिकरणों की भूमिका,बचपन बचाओ आन्दोलन, प्रदत्त समता के मूल अधिकारों को रेखाकित, विचाराधीन मुकदमो,महिलाओ पर घरेलू अंहिसा,पोस्को आदि अपराधो को रोकने, मुर्दो पर गहनता से चर्चा व परिचर्चा की गई। जिसमे समाज के कमजोर तबके के जनमानस तक इन कानूनों को लेकर जागरूकता में कमी है। जिसके लिए आम जनमानस को जागरूक करने की जरूरत है। कार्यक्रम मे जनपदो से भी माननीय जज,अधिकारी वर्चुवल जुडे रहे। सेमीनार मे सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति एस.रविन्द्र भट , मा0 सुधांशु धूलिया, मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड माननीय न्यायमूर्ति , विपिन सांघी, मुख्य न्यायाधीश, मा. उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, माननीय न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा, वरिष्ठ न्यायाधीश मा. उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड माननीय न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, मा. उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड मा0 आलोक वर्मा उत्तराखण्ड माननीय न्यायमूर्ति आर. सी. खुल्बे, रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा, पूर्व जस्टिस यूसी ध्यानी, धन्जय टीगल,डीजीपी आशोक कुमार उत्तराखण्ड, विश्वविद्यालय लखनऊ की विषय विषेज्ञय डा0 प्रीति सक्सेना, नितिन शर्मा, निदेशक, उजाला, कमाण्डर अशोक कुमार, आई0जे0एम0 बैगलोर, रविकान्त, शक्तिवाहिनी दिल्ली, धनंजय टिंगल, निदेशक बी0बी0ए0, डीआईजी पुलिए आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,उधमसिंह नगर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत एसएसपी पंकज भट्ट के साथ ही एनजीओ, अधिवक्तागण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, आदि उपस्थित थे।
More Stories
तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती…
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…