लालकुआं । विधानसभा क्षेत्र की एक मात्र नगर पंचायत लालकुआं के अध्यक्ष लालचंद्र सिंह ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने अपने चार साल के कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किया है गरीबों को उनके सपने का घर मिल गया ये उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि में से एक है। उन्होंने कहा लालकुआं को आदर्श नगर पंचायत बनाने की दिशा में बेहतरीन तरीके से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा चुनावी वर्ष निकट आते देख कुछ लोग अनर्गल आरोप जहां लगा रहे हैं वहीं दलित को कुर्सी पर देख मनुवादी सोच के लोग उनके खिलाफ अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा वह घबराने वाले नहीं हैं उन्होंने पारदर्शिता के साथ सभी वर्ग का समान रूप से काम किया है। उन्होंने कहा नगर पंचायत के सभी सभासद, ईओ और स्टाफ के अथक प्रयास से नगर पंचायत लालकुआं निरंतर विकास पथ पर बढ़ रही है जिससे विपक्षी दल उनके खिलाफ अभियान चला रहे हैं जिसे पंचायत क्षेत्र की जनता को समझना होगा, उन्होंने कहा वह किसी भी जांच को तैयार हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में अपनी उपलब्धियां गिनाई और भावी योजना पर फोकस किया। उन्होंने कहा इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बनाने की तैयारी चल रही है सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही इस पर अमल शुरू होगा और बाजार को तीन मंजिल भवन में लगाए जाने की बहु उद्देश्यीय योजना पर भी चिंतन किया जा रहा है। उन्होंने कहा आरक्षित सीट होने के बावजूद मनुवादी अपनी घटिया सोच से बाज नहीं आ रहे हैं जो निंदनीय है। उन्होंने कहा वह अपने काम के दम पर विश्वास के साथ फिर चेयरमैन बनेंगे।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद