

हल्द्वानी। जनपद में भू-जल स्तर को बढ़ाने हेतु 57 लाख की लागत से 23 रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज बनाये जायेगे। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बीते रोज बुधवार को विकास खण्ड कार्यालय हल्द्वानी में निर्मित रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. तिवारी ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत जनपद में 57 लाख की लागत से 23 रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज का निर्माण किया जा रहा है। उन्हांेंने कहा रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज के बनने से भविष्य में भूजल के स्तर को बढाने के साथ ही पानी को संचय करने से हमें पीने योग्य पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड हल्द्वानी में 12, कोटाबाग में 4 तथा विकास खण्ड बेतालघाट में 7 रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज बनाये जायंेगे। रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज सिस्टम मंे टैंक के तीन हिस्से किये जायेंगे। प्रथम टैंक में बरसाती पानी संचय किया जायेगा, तथा द्वितीय टैंक में फिल्टर लगाया जायेगा तथा तृतीय टैंक मंे बोर लगाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि भू जल स्तर को बचाये जाने के लिये रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज बनाया जाना अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज पिट के बहुत फायदे हैं। ऐसा करने से बरसाती पानी आसानी से जमीन में जा सकेगा, जिस कारण जमीन में पानी का स्तर ऊंचा होगा। इसके अलावा बरसाती पानी गलियों-नालियों में जाकर दूषित नहीं होगा।





More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…