हल्द्वानी/नैनीताल। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में उत्तराखंड के लिए 220.25 करोड़ रुपए जारी करने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दूसरी किस्त के अंश के रूप में 220.25 करोड रूपए की राशि उत्तराखंड को जारी की है। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी में बेहतर कार्य होंगे। श्री भट्ट ने कहा कि केंद्र की डबल इंजन सरकार राज्य के चौहमुखी विकास के लिए निरंतर सहयोग कर रही है, उन्होंने पीएमजीएसवाई की दूसरी किस्त जारी करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।
More Stories
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…