
लालकुआ ।कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत टाड़ा रेंज के जंगल में एक युवक मिली का शव बरामद हुआ है। इससे क्षेत्र में मची सनसनी मच गई है।लालकुआ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत टांडा रेंज के जंगल में लाश मिली है मौके पर लालकुआं पुलिस पहुंची और पुलिस ने पंचनामा भरकर लाश हल्द्वानी मोर्चरी भेज दी है।

जानकारी के अनुसार मृतक युवक कि पहचान बिन्दूखत्ता संजय नगर निवासी नगेंद्र बुटोला पुत्र किशन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है परिजन भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए थे। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया हर पहलू से जांच की जा रही है।





More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…