Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ:लालचंद्र सिंह के समर्थन में उतरे मैकूलाल! पढ़ें क्या कहा उन्होंने…

खबर शेयर करें -

कुछ समय पूर्व भाजपा में शामिल हुए पूर्व चेयरमैन मैकूलाल ने नगर पंचायत के खिलाफ भाजयुमो द्वारा चलाए जा रहे धरने को दलित विरोधी करार दिया

लालकुआं। नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन एवं कुछ समय पूर्व भाजपा में शामिल हुए मैकूलाल ने भाजयुमो अध्यक्ष द्वारा नगर पंचायत के खिलाफ दिये जा रहे धरने पर सवाल खड़े करते हुऐ कहा कि विकास कार्यो को नहीं पचा पाने के चलते भाजयुमो अध्यक्ष नगर पंचायत के खिलाफ धरना दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालकुआं नगर पंचायत के इतिहास में पहली बार दलित चेयरमैन बना और पहली बार ही धरना प्रदर्शन हो रहा है, जोकि दलित उत्पीड़न है। पूर्व चेयरमैन मैकूलाल द्वारा मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लालकुआं नगर पंचायत को बने लगभग 30 बर्ष से अधिक का समय बीत गया है तथा पहली बार कोई दलित नेता लालकुआ नगर पंचायत का अध्यक्ष बना है। लेकिन कुछ मनुवादी सोच के लोग उनके विकास कार्यो में बाधा पहुंचाने के लिए तरह तरह के अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं, जो गलत है। उन्होंने कहा कि दलित समाज इस धरने प्रदर्शन का खुला विरोध करता है। पूर्व चेयरमैन ने कहा कि चैयरमैन लालचन्द्र सिंह ने अपने चार साल के कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किये है। तथा गरीबों को उनके आवास देकर इतिहास रचा है, जो और कोई चैयरमैन नही कर सका। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष निकट आते देख कुछ मनुवादी सोच के लोग उनके विकास कार्यो और उनकी लोकप्रियता को पचा नही पा रहे हैं जो पूर्ण रूप से निदंनीय है।उन्होंने कहा कि पूर्व में भी अन्य समाज के लोग चैयरमैन पद बने रहे, जिनके कार्यकाल में बड़े बड़े कार्य हुए, लेकिन आज तक किसी ने उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की हिम्मत नहीं की। लेकिन जब से एक दलित समाज का चैयरमैन बना तब से मनुवादी सोच के लोग उन्हें परेशान करने में लगे हैं। जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर 25 सामाजिक संगठन होंगे सम्मानित! पढ़ें रामनगर अपडेट...