Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

एनएच 74 घोटाला,सीबीआई लाल!

खबर शेयर करें -

देहरादून

राष्ट्रीय राजमार्ग 74 घोटाले पर सीबीआई गंभीर हो गई है और जल्द ही घोटाले की धरातल पर जांच होगी, सीबीआई ने मामले की तह में जाने की तैयारी पूरी कर ली है, बताया जाता है कि एनएच 74 में जिसका भी नाम सामने आएगा उसके खिलाफ सीबीआई की अदालत में मामला दर्ज कराया जाएगा, सूत्र बताते हैं कि तथाकथित कांग्रेस सरकार में जो नेता मंत्री घोटाले में लिप्त रहे वो तब तो कारण वस बच गए थे, लेकिन अब मामला फिर गरम मसाला बनकर सामने आने वाला है चर्चा है कि जांच रिपोर्ट में कई सफेदपोस भी रडार पर आ सकते हैं, जांच शुरू हो गई है, बताया जाता है इस मामले में जांच कर रहे एक डीएम अक्षत गुप्ता की संदेहास्पद मौत हो गई थी जो अति संदेहास्पद लग रही थी लेकिन सत्ता की हनक के चलते एक डीएम की मौत गुमनाम मामूली घटना बन गई! जबकि डीएम की मौत जांच का विषय हो सकती थी ! सीएम पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में राज्य स्तरीय सभी घोटालों की जांच होगी ऐसा आभास होने लगा है, पीएम नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद जिसके सिर पर हो वह गलत नहीं करेगा और ना होने देगा ऐसी उम्मीद जनता करने लगी है, एनएच घोटाले की जांच सीबीआई ने तेज करदी है देखना है कितने सफेद पोस नकाब से बाहर निकलते हैं !

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...
Ad
Ad
Ad
Ad