देहरादून। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए आज सचिवालय में #COVID19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में बूस्टर डोज लगवाने का अभियान चलाने हेतु स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया। कल से ही बूस्टर डोज लगवाने के लिए कैम्प भी लगाये जाएंगे।सभी जनपदों में कंट्रोल रूम सक्रिय किए जाएंगे और कोविड के जो भी नये मामले आयेंगे उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाएगी। कोविड बूस्टर डोज की जो भी आवश्यकता होगी उसकी व्यवस्था हेतु भी यथाशीघ्र केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…