
हल्द्वानी कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज मैं रश्मि लमगड़िया ने इतिहास रच दिया है एबीवीपी से बागी हुई रश्मि ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक तरफा जीत दर्ज करी है। बताते चलें की एबीवीपी के द्वारा रश्मि को टिकट नहीं दिया गया उनकी बजाएं एबीवीपी ने कौशल बिरखानी पर दांव खेला था।जिस पर रश्मि ने निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी के लिए ताल ठोक दी थी रश्मि ने बताया कि उनकी यह जीत छात्र शक्ति की जीत है। एबीवीपी को हल्द्वानी तथा हल्दुचौड दोनों महाविद्यालय में मुंह की खानी पड़ी उनके दोनों प्रत्याशी विजई होने में सफल हुए जहां हल्दुचौड से विजय सामंत ने अनिल बेलवाल को धूल चटाई तो वही हल्द्वानी में रश्मि ने कौशल को।














More Stories
देहरादून:-मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर लगी मोहर,
लालकुआं पुलिस एक्शन में, सत्यापन कार्यवाही हुई तेज… अगर आपने भी नही कराया है सत्यापन तो जल्द करवा लें….
नैनीताल:-एडवोकेट पुष्पा भट्ट उप महाअधिवक्ता से पदोन्नत होते हुए बनी अपर महाधिवक्ता , पढ़े खास खबर…