
हल्द्वानी कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज मैं रश्मि लमगड़िया ने इतिहास रच दिया है एबीवीपी से बागी हुई रश्मि ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक तरफा जीत दर्ज करी है। बताते चलें की एबीवीपी के द्वारा रश्मि को टिकट नहीं दिया गया उनकी बजाएं एबीवीपी ने कौशल बिरखानी पर दांव खेला था।जिस पर रश्मि ने निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी के लिए ताल ठोक दी थी रश्मि ने बताया कि उनकी यह जीत छात्र शक्ति की जीत है। एबीवीपी को हल्द्वानी तथा हल्दुचौड दोनों महाविद्यालय में मुंह की खानी पड़ी उनके दोनों प्रत्याशी विजई होने में सफल हुए जहां हल्दुचौड से विजय सामंत ने अनिल बेलवाल को धूल चटाई तो वही हल्द्वानी में रश्मि ने कौशल को।















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी…
*राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित…