सरकारी सिस्टम की लाचारी के चलते बुधवार देर रात सेवानिवृत्त सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी रमा पांडेय (79) ने की एसटीएच में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा कि छह महीने से उनकी पेंशन नहीं निकलने से उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।सेवानिवृत्त सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी एवं उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच के संस्थापक रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि त्रिलोकनगर निवासी रमा पांडेय वर्ष 2004 में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुईं थीं। बीते 29 दिसंबर को ब्रेन अटैक पड़ने के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन महंगा इलाज होने के चलते उन्हें एसटीएच के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने बताया कि तकनीकी कारणों के चलते छह महीने से उन्हें पेंशन नहीं मिली थी। उनके परिवार के लोग कई बार विभागीय अफसरों से मिले भी थे, बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. अरुण जोशी ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे रमा पांडे की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि रमा के बेटे आशुतोष शरण पांडेय ने उन्हें तीस दिसंबर को निजी अस्पताल से निकालकर एसटीएच में भर्ती कराया था।कोषाधिकारी से मिले थे परिवार के लोग सेवानिवृत्त सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी एवं उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच के संस्थापक रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि उनकी छह महीने से पेंशन नहीं मिलने के मामले में मंगलवार को ही कोषाधिकारी हेम कांडपाल से मिले थे। उनके साथ उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन हल्द्वानी शाखा के अध्यक्ष लीलाधर पांडेय एवं महासचिव विजय तिवारी ने भी थे।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…