सरकारी सिस्टम की लाचारी के चलते बुधवार देर रात सेवानिवृत्त सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी रमा पांडेय (79) ने की एसटीएच में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा कि छह महीने से उनकी पेंशन नहीं निकलने से उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।सेवानिवृत्त सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी एवं उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच के संस्थापक रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि त्रिलोकनगर निवासी रमा पांडेय वर्ष 2004 में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुईं थीं। बीते 29 दिसंबर को ब्रेन अटैक पड़ने के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन महंगा इलाज होने के चलते उन्हें एसटीएच के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने बताया कि तकनीकी कारणों के चलते छह महीने से उन्हें पेंशन नहीं मिली थी। उनके परिवार के लोग कई बार विभागीय अफसरों से मिले भी थे, बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. अरुण जोशी ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे रमा पांडे की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि रमा के बेटे आशुतोष शरण पांडेय ने उन्हें तीस दिसंबर को निजी अस्पताल से निकालकर एसटीएच में भर्ती कराया था।कोषाधिकारी से मिले थे परिवार के लोग सेवानिवृत्त सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी एवं उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच के संस्थापक रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि उनकी छह महीने से पेंशन नहीं मिलने के मामले में मंगलवार को ही कोषाधिकारी हेम कांडपाल से मिले थे। उनके साथ उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन हल्द्वानी शाखा के अध्यक्ष लीलाधर पांडेय एवं महासचिव विजय तिवारी ने भी थे।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…