Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पुष्कर धामी सरकार ने ठोकी ताल! खेती बागवानी की फेसिंग को दिए 130 करोड़! जंगली जानवरों से खेती को बचाने की दिशा में सरकार के पारदर्शी निर्णय का हो रहा स्वागत! पढ़ें किस किताब का किया विमोचन ! जीवन की कलम से..

खबर शेयर करें -

दूरगामी नयन डेस्क

देहरादून। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन में पुष्कर धामी सरकार नित नए आयाम स्थापित करने का प्रयास कर रही है! इसकी बानगी भर *दूरगामी नयन की तीसरी आंख टीम* की आंखों से देखने को मिली! जब आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में ग्राम्य विकास विभाग की बैठक में सीना ठोककर कहा कि पर्वतीय जनपदों में खेती एवं बागवानी की फेंसिंग के लिए 130 करोड़ रुपए की धनराशि की व्यवस्था की जाएगी!

इसका जोरदार तालियों व गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आजीविका दर्पण त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन भी किया और कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के विस्तारीकरण के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रारम्भ की जाएगी एवं मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास योजना के तहत नेपाल बॉर्डर के कुछ गांवों को चिन्हित कर उनका विकास किया जाए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने अधिकारियों से कहा कि कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मत्स्य_पालन को राज्य में और तेजी से बढ़ावा दिया जाए व सेब एवं कीवी पर भी मिशन मोड में कार्य किया जाए। बैठक में ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम, आयुक्त ग्राम्य विकास आनन्द स्वरूप, अपर सचिव श्रीमती नितिका खण्डेलवाल एवं ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक डा. मोहन बिष्ट के विरोधी रच रहे षड्यंत्र! पढ़ें विधायक के पक्ष में उठती आवाजें...
दूरगामी नयन डेस्क

इधर अलग पुष्कर धामी सरकार द्वारा बांधों की समीक्षा हुई है जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। सीएम पुष्कर धामी ने कहा है उनकी सरकार राज्य के शहीदों के सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है इसमें कई रुकावटें भी उनके लिए आती हैं तो आएं लेकिन वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में निरंतर प्रगति पथ पर इस राज्य को ले जाएंगे। उन्होंने कहा एक सौ तीस करोड़ से सरकार राज्य की खेती बागवानी को संवारने का काम धरातल पर कर दिखाएगी। बताते चलें उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों ने फसल पैदा करना मुसीबत हो गई है तो वहीं दूसरी ओर तराई भाबर क्षेत्र में छोड़े गए जानवरों से फसल बचाना कठिन हो गया है। जनता की मांग पर सीएम पुष्कर धामी सरकार ने फेसिंग करने का जो निर्णय लिया है वह नजीर बनेगा क्योंकि आने वाले समय में जानवर और अधिक संख्या में बढ़ते जाने हैं इसलिए खेती बागवानी को बचाना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी...

अहमदाबाद बनेगा कभी उत्तराखंड! दूरगामी नयन डेस्क
Ad
Ad
Ad
Ad