पुलिस-प्रशासन और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तमाम सख्ती भी नकल माफिया के कारनामों पर रोक नहीं लगा पाई है. ये बात इसलिए कही जा रही है कि क्योंकि उत्तराखंड में एक बार फिर पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया गया है. बीती 8 जनवरी रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पटवारी भर्ती की जो परीक्षा कराई थी, उसका प्रश्न पत्र लीक हुआ है. इस मामले में STF ने प्रेस कांफ्रेस कर चार लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इनमें से एक लोक सेवा आयोग का अनुभाग अधिकारी है.

उत्तराखंड के युवाओं के लिए ख़राब ख़बर है चार दिन पहले हुई पटवारी परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने की आशंका है । परीक्षा पर आयोग फ़ैसला लेगा। एक शिकायत पर एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है। मामले में लक्सर से तीन लोगों को एसटीएफ द्वारा ले जाने की खबर सामने आई है।
मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं लेकिन एसटीएफ के सूत्रों ने खबर की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार पेपर परीक्षा से एक दिन पहले हल कराया गया था। कई अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया गया था। बता दें, कि इस बार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा कराई थी।














More Stories
उत्तराखंड में जुलाई में होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, तैयारियों में जुटी सरकार
उत्तराखंड- यहाँ विजलेंस की टीम ने तहसीलदार के पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
लालकुआँ पुलिस की शराब माफियाओं पर कार्यवाही जारी….108 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार