
बिंदुखत्ता। यहां उत्तरायणी मेले का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने किया इस अवसर पर उहोंने कहा ये मेला बिंदुखत्ता की सांस्कृतिक धरोहर है इसे जीवंत बनाए रखना स्थानीय युवाओं का कर्तव्य है उन्होंने कहा बिन्दुखत्ता के आंदोलनों का इतिहास इस जमीन से जुड़ा है इसलिए यह मेला और भी प्रासंगिक हो जाता है। उन्होंने जनता को मकरसंक्रांति और उतरायणी पर्व की बधाई देते हुए कहा ये मेला सांस्कृतिक धरोहर बना रहे सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, प्रमोद कलोनी, भगवान धामी, देवीदत्त पांडे आदि ने श्री दुर्गापाल का स्वागत किया इस अवसर पर कमेटी के संचालक मंडल के सभी सदस्यों ने भी उनका स्वागत किया।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * हटाया गया अतिक्रमण! जब्त किया सामान! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समिति की बैठक 20 को होगी! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * उप जिलाधिकारी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा! पढ़ें नैनीताल जनपद अपडेट…