Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाई ने धरना स्थल पर पहुंचकर कार्मिकों को अपना समर्थन दिया

खबर शेयर करें -
देहरादून विधानसभा से निर्दोष बर्खास्त कार्मिकों के धरने के 35 वें दिन कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाई ने धरना स्थल पर पहुंचकर कार्मिकों को अपना समर्थन दिया| अनुकृति ने कहा कि जब भर्ती प्रक्रिया 2001 से 2022 तक समान है तो विधानसभा अध्यक्ष को चाहिए की वर्तमान में एक नियम के तहत सभी बर्खास्त कार्मिकों को वन टाइम सेटेलमेंट करके नियमित प्रक्रिया शुरू करने के लिए समिति गठित करें। अनुकृति ने कहा की स्पीकर द्वारा लिया गया निर्णय आश्चर्यजनक है, किसी को रोजगार दे नहीं सकते तो किसी का रोजगार छिनने का अधिकार किसी को नहीं है। अनुकृति ने कहा कि अगर कार्मिकों को इंसाफ नहीं मिला तो युवाओं की आवाज बन कर आमरण अनशन करने के लिए कार्मिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी| उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस का सवाल नहीं है बल्कि निर्दोष बर्खास्त कार्मिकों के भविष्य का सवाल है। अनुकृति ने कहा कि जल्द ही कर्मचारियों को बहाल किया जाना चाहिए, विपक्षी दल इस मामले में बर्खास्त कर्मचारियों के साथ है। कहा की उत्तराखंड के युवाओं को जिस प्रक्रिया से रोजगार के अवसर मिलेंगे युवा उसका लाभ जरूर उठाएंगे, कार्यवाही उन पर हो जिन्होंने निति नियम नहीं बनाए इसमें निर्दोष बर्खास्त कर्मियों का क्या दोष है। इस अवसर पर विजय चौहान, राहुल पांडे हिमांशु पांडे, मोहन गैंडा, दीप्ति पांडे, भगवती साहनी, कैलाश अधिकारी, आशीष शर्मा, अनिल नैनवाल, कुलदीप सिंह, अमित रावल, विजय चौहान, हरीश भट्ट, भूपेंद्र बिष्ट, दिनेश खाली, विकेश चंद, मयंक रावत, कविता फर्त्याल, सरोज, मीनाक्षी, ममता, प्रतिभा, राजकिशोर, नीरज, अरविंद सिंह भंडारी, पंकज सिंह आदि समस्त बर्खास्त कार्मिक मौजूद रहे।
Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  विधायक डा. मोहन बिष्ट के विरोधी रच रहे षड्यंत्र! पढ़ें विधायक के पक्ष में उठती आवाजें...