Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

विशाल कलश यात्रा के साथ महा शिव पुराण प्रारम्भ! मां हाटकालिका मंदिर में लगा भक्तों का मेला! पढ़ें बिंदुखत्ता हाटकालिका दरबार से जीवन जोशी की रपट…

खबर शेयर करें -

दूरगामी नयन डेस्क

बिन्दुखत्ता। जय मां हाटकालिका मंदिर में आज से महा शिव पुराण कथा प्रारम्भ हो गई है। कथा प्रारम्भ होने से पूर्व भी वर्षा हुई और कलश यात्रा के समापन पर भी मेघ मंडली ने कथा में पहुंचे श्रद्धालु जनों का बारिश की फुहारों से स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  Breking news: बरसात से पूर्व ही आपदा प्रबंधन की व्यवस्था को लेकर बैठक! पढ़ें क्या है मानसून सत्र की तैयारी...
दूरगामी नयन डेस्क

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मंदिर परिसर पहुंची और फिर भव्य विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान भक्त माता के भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। माता हाट कालिका मंदिर परिसर में आज भारी भीड़ जमा थी।

बताते चलें बिंदुखत्ता बसासत के समय से मां हाट कालिका मंदिर क्षेत्र की प्रमुख शक्तियों में से एक है। मां हाट कालिका मंदिर में जिसने सच्चे मन से जो मांगा उसे वह मिल जाता है। बिंदुखत्ता पर जब भी कोई संकट आया माता ने दूर किया है। हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है यहां सिर्फ आस्था पर सब कुछ निर्भर करता है।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज* कई और मदरसे सील हुए! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...

मंदिर के पुजारी पंकज खोलिया, अध्यक्ष संतोष सनवाल ने बताया मंदिर कमेटी सभी ग्रामीणों के सहयोग से ही मंदिर में लगातार आयोजन करती है और सौंदर्यीकरण भी जन सहयोग से चल रहा है। उन्होंने जनता से कथा में प्रतिदिन पहुंचने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad