
दूरगामी नयन डेस्क
बिन्दुखत्ता। जय मां हाटकालिका मंदिर में आज से महा शिव पुराण कथा प्रारम्भ हो गई है। कथा प्रारम्भ होने से पूर्व भी वर्षा हुई और कलश यात्रा के समापन पर भी मेघ मंडली ने कथा में पहुंचे श्रद्धालु जनों का बारिश की फुहारों से स्वागत किया।





इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मंदिर परिसर पहुंची और फिर भव्य विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान भक्त माता के भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। माता हाट कालिका मंदिर परिसर में आज भारी भीड़ जमा थी।
बताते चलें बिंदुखत्ता बसासत के समय से मां हाट कालिका मंदिर क्षेत्र की प्रमुख शक्तियों में से एक है। मां हाट कालिका मंदिर में जिसने सच्चे मन से जो मांगा उसे वह मिल जाता है। बिंदुखत्ता पर जब भी कोई संकट आया माता ने दूर किया है। हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है यहां सिर्फ आस्था पर सब कुछ निर्भर करता है।
मंदिर के पुजारी पंकज खोलिया, अध्यक्ष संतोष सनवाल ने बताया मंदिर कमेटी सभी ग्रामीणों के सहयोग से ही मंदिर में लगातार आयोजन करती है और सौंदर्यीकरण भी जन सहयोग से चल रहा है। उन्होंने जनता से कथा में प्रतिदिन पहुंचने की अपील की है।
















More Stories
Breking news: बरसात से पूर्व ही आपदा प्रबंधन की व्यवस्था को लेकर बैठक! पढ़ें क्या है मानसून सत्र की तैयारी…
ब्रेकिंग न्यूज: स्कूल गए बच्चे की झाड़ियों से लाश बरामद! पढ़ें रुद्रपुर सिडकुल अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज* जंगल जलने की कोई घटना नहीं! पढ़ें किसने दिए टोल फ्री नंबर…