
देहरादून 25 जनवरी 2023
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज के विधानसभा भवन में NHAI के उच्च अधिकारियों के साथ कोटद्वार – नजीबाबाद सड़क तथा कोटद्वार बाईपास के संदर्भ में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में अधिकारियों से कार्य के प्रगति पर जानकारी लि और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में NHAI सीजीएम देहरादून सी के सिन्हा व NHAI प्रोजेक्ट डायरेक्टर मेरठ संतोष वाजपेयी मौजूद रहे।
बताते चलें कि इसी कोटद्वार-नजीबाबाद सड़क और कोटद्वार बाईपास के लिए सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के सचिव से मुलाक़ात की थी । अधिकारियों ने जल्दी ही सभी प्रोजैक्ट्स को धरातल पे उतारने का आश्वाशन दिया है ।





More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…