Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता/लालकुआं:भारतीय गणतंत्र के 74 साल में प्रवेश पर समूचे क्षेत्र में झंडारोहण ,प्रभात फेरी ,सांस्कृतिक कार्यक्रम व गोष्ठियों का किया गया आयोजन ,देखें बच्चों द्वारा की गयी सुंदर प्रस्तुतियाँ …VIDEO

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता/लालकुआं। भारतीय गणतंत्र के 74 साल में प्रवेश पर समूचे क्षेत्र में झंडारोहण प्रभात फेरी सांस्कृतिक कार्यक्रम व गोष्ठियों का आयोजन किया गया। लालकुआं नगर पंचायत, नैनीताल दुग्ध संघ, सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल, कोतवाली में भी ध्वजारोहण हुआ।बिंदुखत्ता में एक्सपोनेंशियल, कन्या इंटर कॉलेज तिवारी नगर, सिद्धांता सरस्वती एकेडमी, दानू स्कूल, प्रतिभा विद्यालय, समस्त सरकारी स्कूलों के आलावा अर्ध सरकारी स्कूलों में भी झंडा फहराया गया और फिर भव्य आयोजन हुआ।

फाउंडेशन एकेडमी रावत नगर द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया वह नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, राजकीय इंटर कॉलेज बिंदुखेड़ा मैं भी परंपरागत ढंग से गणतंत्र दिवस मनाया गया इसके अलावा जनता इंटर कॉलेज मैं भी भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सरस्वती शिशु मंदिर काररोड, सरस्वती शिशु मंदिर संजयनगर, सरस्वती शिशु मंदिर रावतनगर के अलावा राजकीय इंटर कॉलेज खुरियाखत्ता मैं भी विशाल सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया । अम्बेडकर पार्क संजयनगर में भी गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर इंटर कॉलेज में काफी भीड़ रही और कॉलेज के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही। स्कूल के बच्चे देशभक्ति के रस में मिश्री का काम कर रहे थे।

डा. सुशीला तिवारी स्कूल गांधीनगर में भी हर साल की तरह बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित किए गए । यहां बच्चों द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा पवार मेमोरियल स्कूल, माधो सिंह बाल विद्यालय इंद्रा नगर प्रथम, बीडी जोशी मेमोरियल, एनकेबी स्कूल, चिल्ड्रंस एकेडमी, एम एकेडमी कालिका मंदिर, शहीद हरि सिंह रौतेला पब्लिक स्कूल शांति नगर,कंट्रीवाइड इंटरनेशनल स्कूल में किया गया गणतंत्र दिवस का आयोजन,

दौलिया क्षेत्र के प्रतिष्ठित स्कूल कंट्रीवाइड इंटरनेशनल में किया गया गणतंत्र दिवस का आयोजनप्रधानाचार्य राहुल शास्त्री द्वारा किया गया झंडारोहण विद्यार्थियों व शिक्षिकाओं द्वारा झंडे को सलामी दी गई। इस के अलावा बच्चों ने देश भक्ति गीत, की शानदार प्रस्तुति दी।

प्रेस क्लब बिन्दुखत्ता में क्लब अध्यक्ष जीवन जोशी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें देशप्रेम की भावना की अंगीकार करने का हर साल मानो अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा हर किसी को अपने देश और मातृभूमि से प्यार करना चाहिए।

विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट ने गणतंत्र दिवस की जनता को बधाई देते हुए कहा कि आज़ादी के इस यादगार दिन को बेहद लगाव के साथ पूरा देश प्रदेश मना रहा है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जनता को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की बधाई भी दी है।

पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने भी जनता को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की बधाई दी है।

पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, कांग्रेस पीसीसी सदस्य हरेंद्र बोरा, नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा,चेयरमैन लालचंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पवन चौहान कैलाश पंत, अरुणा चौहान, समाजसेविका उर्मिला मिश्रा, पूर्व नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष भरत नेगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राम सिंह पपोला, दीपक जोशी, बिन्दुखत्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत, भगवान धामी, समाज सेवी लोगों में मनीष बोरा, कैलाश चौशाली, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष खिलाफ सिंह, हीरा सिंह, चंचल सिंह, युवा नेता मोहन अधिकारी, देवेंद्र बिष्ट, दीपक जोशी, दीपक जग्गी, पूर्व मनोनित डायरेक्टर देवीदत्त पांडे, युवा भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला, कैप्टन प्रेम सिंह कोरंगा, समाजसेवीका मीना कपिल आदि ने भी जनता की गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की बधाई दी है।

Ad
Ad
Ad
Ad