लालकुआं। देवभूमि यूथ फाउंडेशन उत्तराखंड सामाजिक संगठन ने लालकुआं के गरीब बच्चों के बीच जाकर गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष उमेश भारद्वाज उपस्थित रहे, उपाध्यक्ष पूनम अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। व देवभूमि_यूथ_फाउंडेशन_के मेम्बर दिनेश टाकुली खष्टी देवी इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए एवं नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया गया एवं सभी सदस्यों द्वारा बच्चों को तिरंगे एवं लड्डू भेंट किए गए।
इस अवसर पर समाज सेवा में समर्पित भाव से लगी पूनम अधिकारी ने कहा गरीबों को खुशी कैसे हम दे सकते हैं इस पर उनकी संस्था काम कर रही है। उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चे आज खुश हैं ये उनकी हार्दिक इच्छा थी और ऐसा ही कार्यक्रम आज आयोजित हुआ है।
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…