



लालकुआं। देवभूमि यूथ फाउंडेशन उत्तराखंड सामाजिक संगठन ने लालकुआं के गरीब बच्चों के बीच जाकर गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष उमेश भारद्वाज उपस्थित रहे, उपाध्यक्ष पूनम अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। व देवभूमि_यूथ_फाउंडेशन_के मेम्बर दिनेश टाकुली खष्टी देवी इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए एवं नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया गया एवं सभी सदस्यों द्वारा बच्चों को तिरंगे एवं लड्डू भेंट किए गए।
इस अवसर पर समाज सेवा में समर्पित भाव से लगी पूनम अधिकारी ने कहा गरीबों को खुशी कैसे हम दे सकते हैं इस पर उनकी संस्था काम कर रही है। उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चे आज खुश हैं ये उनकी हार्दिक इच्छा थी और ऐसा ही कार्यक्रम आज आयोजित हुआ है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज* सीजन शुरू होने से पहले जाम की हालत देखने लायक! पढ़ें खैरना पुल अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * शटल सेवा से होगा अब पहाड़ का सफर! पर्यटकों की सुविधा को बनेगा कंट्रोल रूम! पढ़ें क्या नया होने जा रहा है…
*ब्रेकिंग न्यूज* 21 अप्रैल को सुरक्षा गार्ड बनिए! पढ़ें रोजगार से जुड़ी अपडेट…