देहरादून। राज्य लोक सेवा आयोग पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट फरवरी के पहले हफ्ते तक जारी कर सकता है। आयोग ने लिखित और शारीरिक परीक्षा के आधार पर लगभग रिजल्ट तैयार कर लिया है।अधीनस्थ चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल, पीएसी, आईआरबी और अग्निशमन जवानों के 1521 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी, लेकिन पिछले साल आयोग की भर्तियों में घपला उजागर होने के बाद सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग को यह परीक्षा हस्तांतरित कर दी थी।
आयोग के सचिव गिरधारी रावत ने बताया कि इस प्रक्रिया में एक हफ्ते तक का वक्त लग सकता है। इसके बाद मैरिट सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इसके बाद सत्यापन प्रक्रिया शुरू होगी।
More Stories
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…