
देहरादून। राज्य लोक सेवा आयोग पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट फरवरी के पहले हफ्ते तक जारी कर सकता है। आयोग ने लिखित और शारीरिक परीक्षा के आधार पर लगभग रिजल्ट तैयार कर लिया है।अधीनस्थ चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल, पीएसी, आईआरबी और अग्निशमन जवानों के 1521 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी, लेकिन पिछले साल आयोग की भर्तियों में घपला उजागर होने के बाद सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग को यह परीक्षा हस्तांतरित कर दी थी।
आयोग के सचिव गिरधारी रावत ने बताया कि इस प्रक्रिया में एक हफ्ते तक का वक्त लग सकता है। इसके बाद मैरिट सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इसके बाद सत्यापन प्रक्रिया शुरू होगी।





More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…