


दूरगामी नयन डेस्क
नई दिल्ली।
गृह मंत्री अमित शाह ने आज स्वामी नारायण संस्थान द्वारा बनाए गए पचास बेड के अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा श्री स्वामीनारायण संस्थान भगवान स्वामीनारायण द्वारा दिखाए सेवा व समर्पण के मार्ग पर चल जनकल्याण के कार्यों में लीन है।
आज संस्था द्वारा उज्जैन में बनाये 50 बेड के SGML Eye Hospital का उद्घाटन किया। आधुनिक सुविधाओं वाले इस अस्पताल में नेत्र रोगियों को अच्छा व किफायती इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा देशभक्त ताकतों को एक होकर जनकल्याण के काम में जुट कर देश को आंतरिक रूप से भी मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा पचास बैड के इस अस्पताल में आंखों का लोगों को बेहतर उपचार मिलेगा ऐसी उन्हें उम्मीद है।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज* सीजन शुरू होने से पहले जाम की हालत देखने लायक! पढ़ें खैरना पुल अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * शटल सेवा से होगा अब पहाड़ का सफर! पर्यटकों की सुविधा को बनेगा कंट्रोल रूम! पढ़ें क्या नया होने जा रहा है…
*ब्रेकिंग न्यूज* 21 अप्रैल को सुरक्षा गार्ड बनिए! पढ़ें रोजगार से जुड़ी अपडेट…