दूरगामी नयन डेस्क
हल्द्वानी । रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री/सांसद अजय भट्ट के रक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली प्रतिनिधि दीपक पंत एवं विजय राणा ने निर्वाचन क्षेत्र रुद्रपुर हल्द्वानी एवं काशीपुर में केंद्र पोषित, केंद्रीय सहायता एवं अमृत योजनाओ के तहत संचालित किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की बिन्दुवार बुधवार को सर्किट हाउस काठगोदाम मैं संबंधित अधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक ली।

समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी, शिवचरण द्विवेदी एव मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने किए जा रहे कार्यों की की विस्तृत रूप से जानकारी दी प्रतिनिधियों द्वारा कार्यों में संतोष जताते हुए कहां की जो कार्य लंबित है उनमें आपस में सभी अधिकारी समन्वय बनाते हुए कार्यों को समय एवं गुणवत्ता के साथ तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कार्य में कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो उसका संज्ञान लेते हुए किन कारणों से कार्य नहीं हो पा रहे है की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं ताकि माननीय सांसद जी को अवगत कराया जा सके व समय पर समाधान किया जा सके।
समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग बीएसएनल, आपदा ,पर्यटन, चिकित्सा, वन विभाग, लोक निर्माण, जल संस्थान, जल निगम,सिंचाई ,नगर निगम के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
















More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…