
MBPG News: एमबीपीजी काॅलेज हल्द्वानी में चला डामा आखिरकार खत्म हो गया। पिछले 6 घंटे से काॅलेज की छत पर चढ़े पदाधिकारी नीचे उतर गये। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

आज छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया समेत चार पदाधिकारी काॅलेज की छत पर चढ़कर शनिवार को होने वाले एबीवीपी के कार्यक्रम का विरोध करने लगे।करीब छह घंटे तक यह डामा चलता रहा है।
पुलिस और प्रशासन के लाख मिन्नतों के बावजूद कोई भी पदाधिकारी उनकी बात मानने को तैयार नहीं था। अब अपनी मांग पूरी होने के बाद आखिरकार सभी छात्रसंघ पदाधिकारी छत्र से नीचे उतर गये। इसके बाद सिटी मजिस्टेट, एसपी सिटी सहित पुलिस टीम मौके से लौटी। कल एबीवीपी के जिला सम्मेलन के दौरान एमबीपीज काॅले बंद रहेगा।





More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी…
*राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित…