
MBPG News: एमबीपीजी काॅलेज हल्द्वानी में चला डामा आखिरकार खत्म हो गया। पिछले 6 घंटे से काॅलेज की छत पर चढ़े पदाधिकारी नीचे उतर गये। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

आज छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया समेत चार पदाधिकारी काॅलेज की छत पर चढ़कर शनिवार को होने वाले एबीवीपी के कार्यक्रम का विरोध करने लगे।करीब छह घंटे तक यह डामा चलता रहा है।
पुलिस और प्रशासन के लाख मिन्नतों के बावजूद कोई भी पदाधिकारी उनकी बात मानने को तैयार नहीं था। अब अपनी मांग पूरी होने के बाद आखिरकार सभी छात्रसंघ पदाधिकारी छत्र से नीचे उतर गये। इसके बाद सिटी मजिस्टेट, एसपी सिटी सहित पुलिस टीम मौके से लौटी। कल एबीवीपी के जिला सम्मेलन के दौरान एमबीपीज काॅले बंद रहेगा।




More Stories
देहरादून:-मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर लगी मोहर,
लालकुआं पुलिस एक्शन में, सत्यापन कार्यवाही हुई तेज… अगर आपने भी नही कराया है सत्यापन तो जल्द करवा लें….
नैनीताल:-एडवोकेट पुष्पा भट्ट उप महाअधिवक्ता से पदोन्नत होते हुए बनी अपर महाधिवक्ता , पढ़े खास खबर…