Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

नई दिल्ली (Army Bharti) :अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, अब फिजिकल से पहले होगी परीक्षा, पढ़े कब आयोजित होगी परीक्षा…

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली :भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। अब अग्निवीर भर्ती के तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) देनी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त होने (फिजिकल फिटनेस) संबंधी परीक्षण और मेडिकल जांच से गुजरना होगा।सेना सूत्रों ने बताया कि भर्ती के लिए पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल में देशभर के लगभग 200 स्थानों पर आयोजित की जा सकती है। इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। भर्ती की नई प्रक्रिया अगली भर्ती में शामिल होने वाले करीब 40,000 उम्मीदवारों पर लागू होगी।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर 25 सामाजिक संगठन होंगे सम्मानित! पढ़ें रामनगर अपडेट...

बदलाव क्यों किया

नई व्यवस्था को अमल में लाने के पीछे मकसद भर्ती रैलियों में होने वाली भीड़ और चयन प्रक्रिया की लागत को कम करना है। भर्ती रैलियों में हजारों अभ्यर्थी आते थे। इनकी स्क्रीनिंग की जाती थी। उससे प्रशासनिक संसाधनों पर जोर पड़ता था। जब ज्यादा उम्मीदवार होते हैं तो भर्ती रैलियों में कानून और व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की जरूरत पड़ती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक19 हजार अग्निवीर सेना में भर्ती हो चुके हैं। 21 हजार नए अग्निवीर मार्च महीने के पहले सप्ताह तक सेना में शामिल हो जाएंगे।

Ad
Ad
Ad
Ad