दूरगामी नयन ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हिंदू धर्म भारत का प्राचीन धर्म है। एक खास बातचीत में सीएम योगी ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं है । इसके साथ ही हिंदुत्व, सनातन और भगवा पर खुलकर बातचीत की है। उन्होंने यूपी में निवेश से लेकर भगवा पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया।
श्री योगी ने साफ कहा है कि यूपी में कानून के राज की गारंटी है. 6 साल में देशभर में सबसे अच्छी कानून व्यवस्था यूपी की रही है। उन्होंने कहा कि यूपी के पास योगी भी है और युवा भी हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना था कि यूपी बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ रहा है. हमारा लक्ष्य प्रदेश का समग्र विकास है। डबल इंजन की सरकार से यूपी आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा यूपी में बदलाव का श्रेय पीएम मोदी को जाता है। उत्तर प्रदेश को कई वर्षों से विकास का इंतजार था। जातिवाद- परिवारवाद से विकास नहीं होता है।
उन्होंने कहा हमारी सरकार में परिवारवाद-क्षेत्रवाद के लिए जगह नहीं है।2014 के बाद से पूरे देश में बदलाव आया है। यूपी ने उसी को अंगीकार किया है। उन्होंने निजी व्यक्तिव के सवाल पर बोलते हुए कहा मैं संत हूं मेरा कोई व्यक्तिगत जीवन नहीं है।जो मेरा विचार है, वही मेरा व्यवहार है। आचार-विचार में विरोध हो तो जनविश्वास नहीं मिलता है। उन्होंने कहा मेरे जो अंदर है, वही मेरे बाहर भी है। मैं मठ में जैसे रहता हूं, वैसे ही सार्वजनिक जीवन और दफ्तर में रहता हूं। उन्होंने कहा भारत विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है। वह बोले विपक्ष के हाथ खाली हो गए हैं कोई मुद्दा उनके पास नहीं रह गया है ।
More Stories
एक बिल्डर की ओर से केएमवीएन का गेट भी नहीं लगने दिया जा रहा!15 से अधिक पार्क को अवैध तरीकों से बेचा जा चुका है! कमिश्नर को मिली और भी कई खामियां! पढ़ें हाल ए भीमताल…
36 वाहनों के चालान!किए 11 वाहन सीज! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
ओझा आप में! फरवरी में इस बार दिल्ली में चलेगी राजनीतिक लू! पढ़ें सम्पादक की अपनी बात…