
किच्छा। थाना पुलभट्टा अंतर्गत एक गांव में विवाहित प्रेमी युगल ने आम के पेड़ पर एक ही रस्सी में लटककर जान दे दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना पुलभट्टा क्षेत्र के गांव में 23 वर्षीय एक युवक और 22 वर्षीय युवती का कुछ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन दोनों की जाति अलग-अलग होने के कारण परिजनों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था। परिजनों ने युवती का निकाह तीन वर्ष पहले बरेली जिले और प्रेमी युवक का निकाह दो वर्ष पहले पीलीभीत जिले में कर दिया था। प्रेमी युगल का एक-एक बेटा भी है।
बीते मंगलवार को युवती अपने मायके आई थी।युवक ने शुक्रवार देर रात करीब दो बजे युवती के भाई व पिता को फोन कर कहा कि अब वे किसी को नहीं मिलेंगे। इसके बाद प्रेमी युगल के शव गांव में एक ही रस्सी से आम के पेड़ से लटके मिले।





More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी…
*राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित…