
हरिद्वार। एई-जेई की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में एसआईटी ने भाजपा नेता नितिन चौहान, लोकसेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पेपर बेच कर वसूले गए सात लाख रुपये, अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेज और एडवांस चेक बरामद किए हैं। मामले में भाजपा के मंगलौर ग्रामीण के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पटवारी पेपरलीक मामले में गिरफ्तार अनुभाग अधिकारी संजीव चर्तुर्वेदी को उसके सहकर्मी संजीव कुमार ने एई-जेई परीक्षा का प्रश्नपत्र सौंपा था। प्रश्नपत्र लीक करने वालों में संजीव चतुर्वेदी की पत्नी रितु, पॉलीटेक्निक शिक्षक राजपाल, उसका भतीजा संजीव दुबे, भाजपा नेता संजय धारीवाल, भाजपा नेता नितिन चौहान, सुनील सैनी, मनीष कुमार शामिल थे।
20 लाख में बेचा था प्रश्नपत्र
जेई-एई परीक्षा का प्रश्नपत्र 20 लाख रुपये में बेचा गया था। कई से आठ की रकम बतौर एडवांस ली गई थी। बाकी रकम परीक्षा का परिणाम आने पर चुकाने की बात तय हुई थी।
आठ तक हो सकता है फैसला
लोक सेवा आयोग की एई- जेई भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं इसे लेकर आठ फरवरी तक फैसला हो सकता है।














More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण में आड़े आ रहे सभी भवन टूटेंगे! पढ़ें पंतनगर हवाई अड्डे का विस्तारीकरण…
ब्रेकिंग न्यूज: उत्तराखंड सरकार की चल रही बैठक! ऑपरेशन सिंदूर और कई मुद्दे! पढ़ें राजधानी समाचार…
ब्रेकिंग न्यूज: दिन में घर के अंदर सो रही बालिका के साथ तमंचे की नोक पर दुष्कर्म! पढ़ें उधमसिंह नगर अपडेट…गिरफ्तार