
रामनगर प्रेस नोट 7 फरवरी 2023नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति के द्वारा नशा मुक्त – अपराध मुक्त रामनगर अभियान के तहत कल 8 फरवरी 2023 कोसी बैराज से जन जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी ने प्रेस को जारी एक बयान में बताया कि नशे के कारण बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी, बढ़ते अपराध, बढ़ती दुर्घटना के पीछे नशा का अवैध कारोबार है। जिसके लिए पूरे समाज को एकजुट होने की जरूरत है। प्रभात ध्यानी ने बताया कि कल 8 फरवरी 2023 से रोजगार दो आयोजन समिति के बैनर तले रामनगर के सामाजिक ,राजनीतिक, जन संगठनों के द्वारा कोसी बैराज से जन जागरूकता अभियान एवं हस्ताक्षर अभियान सांय 4 बजे कोसी बैराज पुलिस चौकी से शुरू किया जाएगा सभी से निर्धारित समय पर पहुंचने कि अपील है।





More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…