Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

जाने किस विधायक को उसके आवास पर ही पुलिस द्वारा किया गया नजरबंद ….

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी :नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान की आलोचना व विरोध कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश और नगर निगम पार्षद नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी पुलिस ने उनके घरों में ही नजर बंद कर दिया है। उनके घरों में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। फिलहाल विधायक के आवास संकलन के बाहर पुलिस और कांग्रेसी नेताओं की नोकझोंक चल रही है।यह पूरा मामला नगर निगम से जुड़ा है इन दिनों नगर निगम की टीम हल्द्वानी के सड़कों से जोर शोर से अतिक्रमण अभियान चला रही है। अभी तक निगम नैनीताल रोड बरेली रोड और मंगल पड़ाव सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटा चुकी है। लेकिन आज मंगल पड़ाव स्थित मछली बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान भी शुरू हो चुका है। कांग्रेस के दोनों नेताओं का कहना है कि नगर निगम जानबूझ कर गरीब लोगों को निशाना बना रही है जबकि उसे समान रूप से सभी का अतिक्रमण हटाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  योगी आदित्यनाथ दस दिन में दें सीएम पद से इस्तीफा! वरना उड़ा देंगे! पढ़ें कहां से आई धमकी...

नगर निगम के सदन प्रतिपक्ष रवि जोशी ने बताया की नगर निगम की एकतरफा कार्यवाही के विरोध में उन्हें वहां पहुंचना था लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर ही नहीं निकलने दिया। दूसरी ओर विधायक सुमित हृदयेश के घर के बाहर भी पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया। जब वे घर से बाहर निकलने लगे तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बाहर नहीं जाने दिया।

Ad
Ad
Ad
Ad