Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

*ब्रेकिंग न्यूज* उगता सूरज लेकर * अनीता बेलवाल ने किया ऐतिहासिक रोड शो*! बरेली रोड में भी सभी ने किया रोड शो! पढ़ें *त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन* की खास पेशकश…

Ad
खबर शेयर करें -

लालकुआं/चोरगलिया। इस विधानसभा में भी आज त्रिस्तरीय पंचायत के दूसरे चरण के लिए प्रचार शाम पांच बजे समाप्त हो गया है।

इस दौरान सभी प्रत्याशियों ने रोड शो किया और भरसक लोगों को लुभाने की आखिरी दौर तक कोशिश की और डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाया गया, जो आज समाप्त हो गया।

बरेली रोड में स्थिति त्रिकोणीय नजर आ रही है तो वहीं गौलापार चोरगलिया लाखनमंडी आमखेड़ा में आज भाजपा समर्थित प्रत्याशी अनीता बेलवाल के चुनाव चिन्ह उगते सूरज के समर्थकों ने ऐतिहासिक रोड शो किया है जो इससे पूर्व गांव के लोगों ने नहीं देखा था!

ऐसा लोग स्वयं कह रहे हैं! मुकेश बेलवाल ने कहा अनीता बेलवाल उगता सूरज लेकर अंधेरा मिटाने आई है इसलिए जनता से अपील है कि वह अपने अमूल्य वोट को बेकार न करें और उगता सूरज पर मोहर लगाएं!

सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट, महापौर गजराज सिंह विष्ट, भाजपा नेता डॉ मुकेश बेलवाल, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अनीता बेलवाल, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी सहित कई वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में आज जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अनीता बेलवाल ने खेड़ा से लेकर चोरगलिया तक ऐतिहासिक रोड शो करके अपनी ताकत का अहसास कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: दो दिवसीय संवाद वेलनेस मेला–2025 का शुभारंभ! पढ़ें नैनीताल अपडेट...

इधर बरेली रोड में भाजपा समर्थक प्रत्याशियों और कांग्रेस समर्थक प्रत्याशियों के बीच चुनाव सिमटता दिख रहा है! भाजपा के दो लोगों के मैदान में होने से बबीता चंदोला और दीपा चंदोला का वोट बैंक एक ही है ऐसे में किरन जोशी गुल खिलाती हैं तो यह सीट भाजपा को खोनी भी पद सकती है! लेकिन विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट के साथ होने से दीपा कमलेश चंदोला की स्थिति मजबूत भी मान रहे हैं कुछ लोग!

आमखेड़ा चोरगलिया लाखनमंडी खेड़ा कुंवरपुर सहित विभिन्न स्थानों पर भाजपा और कांग्रेस समर्थक के बीच टक्कर दिखती है लेकिन चोरगलिया को भाजपा का मायका भी कहा जाता है इसलिए अनीता बेलवाल को अपने पति डॉ मुकेश बेलवाल की लोकप्रियता का लाभ भी मिलता दिख रहा है! फिर भी चुनाव है निर्दलीय तक जीत का परचम लहराया करते हैं!

इस चुनाव में पार्टी ने अपना चुनाव चिन्ह यूज नहीं किया है जिससे चिन्ह निर्दलीय प्रत्याशी बतौर मिले हैं! जिसका चुनाव चिन्ह लोगों को भा गया! वही जीत दर्ज करा करते हैं ! ऐसा लोकतंत्र का विश्वास है। कहते है जीतने वाले के गले में हार होती है! जो डालते ही वचन लेती है कि सही तरीके से काम नहीं किया तो दोबारा गले में नहीं पडूंगी!

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: आजादी के आंदोलन में पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के साप्ताहिक समाचार पत्र प्रताप ने किया जागरूक! पढ़ें जयंती पर खास अपडेट...

आज सभी जगह 28 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए शोर थम गया है और चुनाव आयोग अपने काम में जुट गया है! फिर एक बार 28 जुलाई को मतदाता मैदान में उत्साह के साथ दिखेगा।

सांसद अजय भट्ट और विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने कहा हर सीट पर भाजपा और उसके समर्थक जीत दर्ज करेंगे जिससे केंद्र और प्रदेश सरकार की योजना का धरातल पर सीधा लाभ मिलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें