Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: 71 अधिकारियों को दिया त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रशिक्षण! पढ़ें खास अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

भीमताल। आज विकास भवन सभागार भीमताल में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारियों और सहायक निर्वाचन अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिले के आठों विकासखंडों के 71 अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अनामिका द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण में प्रत्याशियों द्वारा दिनांक 2 जुलाई से 5 जुलाई 2025 तक नाम निर्देशन पत्रों के वितरण करने एवं दिनांक 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच होगी।

नाम वापसी की तिथि 10 व 11 जुलाई 2025 तथा निर्वाचन प्रतीक चिह्नो का आवंटन दिनांक 14 जुलाई को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: अंतिम चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा! चुनाव आयोग ने पूरी की तैयारी! आज है चुनावी कहावत *कत्ल की रात*! अन्दर पढ़ें प्रधान संपादक की अपनी बात...काश सब निर्विरोध ही जीत जाते...

उन्होंने कहा कि अधिसूचना जारी होने के पश्चात आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने तथा किसी भी प्रकार की चुनाव संबंधी आशंका होने पर तत्काल नोडल अधिकारियों एवं कंट्रोल रूम में संपर्क किया जाय, इस सम्बन्ध में उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गोस्वामी, व जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक हर्ष बहादुर चंद द्वारा बताया गया कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय जाति प्रमाण पत्र के साथ सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य को प्रारूप अ के अनुसार घोषणा पत्र तथा प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य एवम् जिला पंचायत सदस्य को प्रारूप ब पर अनिवार्य रूप से शपथ पत्र नोटरीय कर संलग्न करना आवश्यकीय है।

उन्होंने अवगत कराया कि इस बार सदस्य ग्राम पंचायत का मतपत्र सफेद, ग्राम प्रधान का मतपत्र हरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य का मतपत्र नीला तथा जिला पंचायत सदस्य का मतपत्र गुलाबी होगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: नहीं रहे आनंद बल्लभ लोहनी! पढ़ें लालकुआं अपडेट...

इस दौरान मतदान दलों के गठन एवं उनके कार्य दायित्वों व मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया एवं आने वाले विशिष्ट प्रकरणों के बारे में भी बताया गया।

अवगत कराया कि 25 जुलाई 2019 के बाद यदि किसी अभ्यर्थी की दो से ज्यादा जैविक बच्चे हैं तो ऐसे अभ्यर्थी चुनाव से अनर्ह होंगे।साथ ही जो भी अभ्यर्थी राज्य अथवा केंद्र पोषित योजना से मानदेय लेते हों वो भी चुनाव से अनर्ह होंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अवगत कराया कि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण 2 जुलाई 2025 को ईटीसी बागजाला हल्द्वानी में पूर्वांहन 11 बजे से संपन्न होगा। बैठक में सभी खण्ड विकास अधिकारी सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें