

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के भूरारानी कॉलोनी में दिनदहाड़े महिला की हत्या से पड़ोसी तक दंग रह गए। यहां पत्नी की हत्या कर पति शव को फर्श पर छोड़कर कंपनी पर ड्यूटी करने चला गया।
जानकारी के अनुसार जब घर पर मृतका का मुंहबोला भाई अंकित दिवाकर पहुंचा तो शव देखकर उसके होश उड़ गए। अंकित ने पहले पुलिस और फिर अनिल को फोन किया।
बताया जाता है कि हत्यारोपी अनिल ने उल्टा जवाब दिया कि वह मर गई है तो मैं क्या करूं। जाकर उसकी लाश को कबाड़ में फेंक दो। ये बातें अंकित ने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को बताईं।
अंकित का कहना था कि मधु संस्कारवान थी। उसका एक भाई पुलिस विभाग में तैनात है। अनिल लंबे समय तक बेरोजगार था। दो महीने से ही वह काम पर जा रहा था।
पत्नी खुद कंपनी में जॉब कर पति को पाल रही थी। छह महीने से दोनों के बीच अक्सर मारपीट हो रही थी। जिसका कारण था अनिल का किसी दूसरी महिला से फोन पर बात करना।
मधु को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी क्योंकि उसने प्यार के बाद अनिल से लव मैरिज शादी की थी।
अंकित के अनुसार अनिल व मधु लड़ाई कर रहे थे। उनकी पत्नी बीचबचाव कर चली गई। इसके बाद घर पर आकर खाना बनाया।
10 बजे पत्नी ने उसे मधु के घर भेजा और खाना खाने के लिए बुलाकर लाने को कहा। जब वह घर पहुंचा तो मधु अचेत थी। उसकी सांसें थम चुकी थीं।
जमीन पर पड़ी मधु को उसने उठाकर बेड पर रखा और उसके पति को फोन कर बुलाया। फोन पर पति ने कह दिया कि मर गई है तो लाश को कबाड़ में फेंक दो।
बताया जाता है कि कुछ देर बाद हत्यारा कंपनी से वापस घर पहुंच गया। जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
हत्यारोपी की मां भी भूरारानी क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहती है।
कंपनी से वापस घर पहुंचने पर अनिल ने अपनी मां उर्मिला को फोन किया और बताया कि मधु मर गई है। जल्दी कमरे पर पहुंचें। मां के घर पहुंचने तक पुलिस ने हत्यारोपी को उठा लिया था।
जिस कमरे में मधु की लाश पड़ी थी। वहां पर टूटी ही कई चूडियां पड़ी थी, जो इस ओर इशारा कर रही थी कि मधु ने पति से जान बचाने के लिए संघर्ष किया लेकिन फिर भी वह हार गई।
कमरे में तकिया पड़ा था। ऐसे में अंदेशा है कि गला घोंटकर या तकिया से मुंह दबाकर मधु को मौत के घाट उतारा गया हो।
इतनी बड़ी घटना और पड़ोसियों को नहीं लगी भनक,
मधु के किराए के मकान के सामने लोग रहते हैं। क्षेत्र घनी आबादी वाला है लेकिन किसी को उसकी मौत की भनक नहीं लगी।
जब अंकित दिवाकर ने शोर किया तो मौके पर पड़ोसियों की भीड़ इकट्ठा होनी लगी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि हत्याकांड का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
पति की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध है। जिसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इस घटना से पूरी बस्ती में कोहराम मचा है और लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *बनभूलपुरा प्रकरण की सुनवाई शुक्रवार को* सुप्रीम कोर्ट में! *कल होगा रेलवे की जमीन का फैसला*! पढ़ें हल्द्वानी का बहुचर्चित प्रकरण…
*पत्रकार ने अपनी जान को दांव पर लगाया तब टूटा भ्रष्टाचार का पुल*! तभी कहते हैं *पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है* ? पढ़ें *एक पत्रकार ने कैसे गिरा दिया गठजोड़ का किला*…
ब्रेकिंग न्यूज *जनता की सरकार जनता के द्वार*! कैबिनेट की बैठक संपन्न! पढ़ें: *राज्य स्थापना दिवस* कार्यक्रमों के बाद पहला कैबिनेट समाचार*…