
नैनीताल। मूसलाधार तेज बारिश की चेतावनी के चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है जिलाधिकारी वंदना ने स्वयं कमान संभाल रखी है।
अधिकारियों द्वारा संवेदनशील एवं प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है, दिन भर सरकारी महकमा भूखे प्यासे भी छतरी लेकर आपदा प्रबंधन में जुटा रहा! जिला प्रशासन ने टीम को अलर्ट मोड पर रखा है।
जिले के उप जिलाधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारीयों ने खुद फील्ड में खड़े होकर खुलवाए अवरुद्ध मार्ग बंद सड़कों को प्राथमिकता से खोले जाने के लिए खुद मैदान में उतर आए।
प्रशासन मौके पर उपस्थित है, भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड सहित जनपद नैनीताल में भी अगले 24 घंटों में भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई गई है।
इस चेतावनी को देखते हुए,नैनीताल जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना ने सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के सख्त निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को सड़क मार्ग बंद होने पर कम से कम समय पर उसे खोलने के साथ ही यातायात को सुचारु करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों तहसीलदारों,राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहने के साथ ही किसी प्रकार की आपदा की घटना होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के साथ ही तत्काल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचना देने के निर्देश दिए ।
उन्होंने सभी थाने और चौकियाँ को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मार्ग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के अतिरिक्त उनके भोजन एवं आवास की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा की मानसून के दौरान कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपना मोबाइल फोन बंद नहीं रखेंगे। किसी भी प्रकार की घटना पर तत्काल जिला आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष नंबर: 05942-231178, एवं टॉल फ्री नंबर(1077) पर जानकारी दे सकते हैं।
जिलाधिकारी ने अनावश्यक रूप से यात्रा न करने, मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा करने और नदी-नालों या बहाव वाले स्थानों से दूरी बनाने रखने की अपील जनता से की है। सोमवार को भारी बारिश के चलते जिले के सभी उपजिलाधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों की फील्ड में खुद निकलकर निगरानी की गई, साथ ही भूस्खलन और अति संवेदनशील इलाकों में भी प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।
प्रशासन और नगर निगम व नगर पालिका द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में लाउड स्पीकर के माध्यम से भी लोगों को चेतावनी दी जा रही है।
इधर गौला नदी ने व्यापक नुकसान किया है तटीय क्षेत्रों में भू कटाव तेज हो गया है जो आबादी के लिए गंभीर खतरा हो सकता है। लालकुआं तहसील के बिंदुखत्ता में तटीय क्षेत्रों में भू कटाव तेज होने से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।


























लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त! सभी शैक्षणिक संस्थाओं को किया बंद! नैनीताल अपडेट …
ब्रेकिंग न्यूज: गार्गी नदी ने कर दिया कई लोगों को बेघर! बिंदुखत्ता में दहशत का माहौल! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: जिला पंचायत नैनीताल में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न! पढ़ें खास अपडेट…