

(रोते बिलखते मृतक के परिजन: फोटो दूरगामी नयन)
लालकुआं। यहां वन विकास निगम डिपो संख्या 5 के सामने ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से नगर के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर युवक की मौत से जहां क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, वहीं इस घटना से मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार लालकुआं वार्ड नंबर 1 निवासी 35 वर्षीय युवक इस्राईल हल्दूचौड़ की ओर से बाइक द्वारा एक अन्य साथी के साथ लालकुआं की ओर को आ रहा था, तभी उनकी बाइक साइड लेने के चक्कर में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गई।
इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया है । घटना की जानकारी मिलते ही नगर क्षेत्र से भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे, और हंगामा शुरू कर दिया, इस दौरान मौके पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा एवं अन्य पुलिस बल ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर शव को वहां से उठाया साथ ही परिवार जनों को शांत किया।
उक्त सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए युवक के छोटे भाई की तीन माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, उक्त ओवरलोड ट्रक में आरबीएम भरा हुआ है। बताया जाता है डिपो नंबर पांच के पास पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है ये जगह डेंजर जोन क्षेत्र है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *राज्य आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकार आज भी आंदोलनकारी का दर्जा नहीं पा सके*! “सीएम पुष्कर धामी से शीघ्र दर्जा देने की मांग*! पढ़ें क्या कहते हैं राज्य आंदोलनकारी पत्रकार…
हल्द्वानी:राशन कार्ड ई-केवाईसी के नाम पर ठगी की कोशिश, साइबर ठग सक्रिय….पढ़े पुलिस की अपील
Breking news: चलती कार में लगी आग! पढ़ें राजधानी अपडेट…