

उत्तराखंड। नैनीताल जनपद और उधमसिंह नगर की सीमा में बसा विशाल गांव बिंदुखत्ता आजादी के बाद से ही राजस्व गांव घोषित किए जाने की मांग करता आ रहा है! कभी इसे पंडित नारायण दत्त तिवारी ने वन गांव बनाने का प्रयास किया तो कभी हरीश रावत ने इसे नगर पालिका घोषित किया!
लेकिन जनता ने हर प्रयास का यह कहकर विरोध किया कि उसे राजस्व गांव चाहिए! यह मांग बलवती तब हुई जब 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वर्तमान विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने राजस्व गांव घोषित करने का वादा जनता से किया!
इसके बाद उन्होंने वनाधिकार कानून 2006 के तहत यहां समिति गठित की और कार्यवाही आगे बढ़ती चली गई! इस समिति ने वह सभी प्रपत्र एकत्र किए जिसके तहत बिंदुखत्ता को राजस्व गांव घोषित किया जा सकता है!
इसके बाद वर्तमान विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने सीएम पुष्कर धामी सरकार से इस मामले में पहल करने का अनुरोध किया और सीएम की घोषणा में इस मांग को शामिल करवा दिया!
अब चार साल बीत गए और राजस्व गांव घोषित नहीं हो पाया है! लोगों को उम्मीद थी कि इस त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में बिंदुखत्ता में भी गांव की सरकार गठित होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ!
अब लोगों को उम्मीद है कि विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट और सीएम पुष्कर धामी सरकार राज्य गठन की वर्ष गांठ 9 नवंबर को राजस्व गांव घोषित कर सकते हैं! क्योंकि विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने कहा है कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है इसके लिए वह शुरू से ही प्रयासरत हैं!
जनता में इसे लेकर चर्चा होने लगी है कि विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट इस राज्य गठन की वर्ष गांठ पर बिंदुखत्ता की जनता से किए गए वायदे को पूरा करेंगे!
आने वाले चुनाव में डॉक्टर मोहन बिष्ट फिर से विधायक बन सकते हैं! जनता ने साफ कर दिया है जो राजस्व गांव घोषित करवाएगा जनता उसे ही समर्थन करेगी! अब गेंद विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट और सीएम पुष्कर धामी के पाले में है और जनता को उम्मीद भी है कि पुष्कर धामी सरकार इस मांग को राज्य गठन की वर्ष गांठ पर पूरा करेगी!
विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने राजस्व गांव घोषित करवा दिया तो फिर दोबारा उनका विधायक बनना तय है! विधायक को भी इसका एहसास है! उन्होंने कहा है जनता की मांग पर सरकार गंभीर है!
राज्य गठन की वर्ष गांठ पर बिंदुखत्ता राजस्व गांव घोषित किया जाएगा ऐसी चर्चा होने लगी है और लोगों को धामी सरकार से उम्मीद है कि वह मिनी उत्तराखंड के नाम से प्रसिद्ध बिंदुखत्ता को अवश्य राजस्व गांव घोषित करेगी!
विधायक डॉ मोहन बिष्ट के लिए यह मांग पूरी होने का मतलब पुनः विधायक बनना है! जनता का कहना है धामी सरकार और विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट इस मांग के प्रति गंभीर होंगे और राज्य गठन की वर्ष गांठ पर अस्सी हजार की आबादी को तोहफा प्रदान करेंगे।









लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: सिटी बस के रूट तय किए! पढ़ें हल्द्वानी की खास अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: उत्तरकाशी में भूकंप के झटके! पढ़ें उत्तराखंड अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कड़ा प्रहार! पढ़ें कहां हुई मिठाई की दुकानों में छापेमारी…