Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: *सहकारिता मेले का हुआ समापन*! पढ़ें *हल्द्वानी अपडेट*…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। एम.बी. इन्टर कालेज मैदान हल्द्वानी में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित सहकारिता मेले का समापन हो गया।

अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में एम.बी.इन्टर कालेज मैदान हल्द्वानी में 25 नवम्बर, 2025 से आयोजित सहकारिता मेले का सोमवार को समापन हो गया।

शुभारम्भ हल्द्वानी नगर निगम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट एवं गणमान्य जन-प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

गजराज सिंह बिष्ट द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी एवं सहकारिता, विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखण्ड सरकार का पूरे प्रदेश में सहकारिता मेले लगाये जाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हल्द्वानी में सहकारिता मेला लगाये जाने हेतु आभार प्रकट किया गया तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा सहकारिता विभाग की योजनाओं से अवगत कराते हुए उपलब्धियां बतायी गयी।

मेले में चित्रकला, गायन, नृत्य, नाटक, निबन्ध प्रतियोगिता के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गयी तथा मेले के आयोजन में सम्मलित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: मौलवी और एक अन्य से पूछताछ कर परिचितों के सुपुर्द किया! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...

मेले में आयोजित समूह नृत्य प्रतियोगिता में खालसा नेशनल बालिका इण्टर कालेज प्रथम, एकल नृत्य प्रतियोगिता में एम.बी.पी. जी. कालेज प्रथम एवं सीनियर एकल नृत्य प्रतियोगिता में तनिष्का चौधरी को प्रथम, जूनियर वर्ग में एकल नृत्य प्रतियोगिता में गवर्मेण्ट स्कूल भीमताल को प्रथम, व नंदनी नेगी को प्रथम, एकल गायन प्रतियोगिता में बिड़ला स्कूल के भावेश पाण्डेय को प्रथम, एकल गायन प्रतियोगिता में रिद्धिमा अग्रवाल व स्वरा डांस एकेडमी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

संध्याकाल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और राकेश खनवाल द्वारा लोक गीतों का गायन किया गया।

प्रथम दिवस में विशिष्ट अतिथि सांसद नैनीताल ऊधमसिंह नगर अजय भट्ट, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में धनसिंह रावत, सहकारिता मन्त्री एवं विशिष्ट अतिथि दीपा दर्मवाल एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा मैदान में लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर उदघाट्न किया गया था।

जिसमें में सहकारिता विभाग, एनआरएलएम के लाभार्थियों को पशुपालन, सब्जी, दुग्ध आदि उत्पादन हेतु 12 समूहों को 32.10 लाख रू. के चैकों का वितरण किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: सड़क दुर्घटना में एक की मौत! पढ़ें और कहां हुए घायल...

द्वितीय दिवस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पशुपालन एवं सब्जी उत्पादन में कार्यरत स्वंय सहायता समूहों को मध्यकालीन दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत पशुपालन, सब्जी उत्पादन हेतु 653 व्यक्तिगत / समूहों को 1697.00 लाख रू. एंव एनआरएलएल के स्वंय सहायता समूहों को 75.50 लाख रू. के चैको का वितरण किया गया था।

मेले में कुल 132 लाभार्थियों को 251.00 लाख रू. चैकों का वितरण किया गया मेले में स्थापित कुल 130 स्टॉलों में लगभग 275.52 लाख रु. का व्यवसाय किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें