

हल्द्वानी। यहां कुमाऊं के मुख्य द्वार में दिनदहाड़े गोली कांड से सनसनी फैल गई है! जानकारी मिली है कि भाजपा पार्षद ने युवक को मारी गोली जिसकी मौके पर मौत हो गई।
ये हत्याकांड शहर की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की सनसनीखेज वारदात ने पूरे हल्द्वानी को दहला दिया है।
जानकारी के अनुसार भाजपा से जुड़े पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू ने जज फार्म निवासी युवक नितिन पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद लोग सहम गए और मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पार्षद अमित बिष्ट को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल फायरिंग के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।
प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए गहन जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ जारी है।
घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार मौके पर कैंप कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू भाजपा विधायक बंशीधर भगत के करीबी माने जाते हैं। यह पहला मौका नहीं है जब अमित बिष्ट का नाम विवादों में आया हो।
इससे पहले भी एक मारपीट के मामले में उनका नाम सामने आ चुका है, जिसे लेकर बीते वर्ष कोतवाली में धरना दिए जाने की भी चर्चा रही थी।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर शहर में जनसुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। भाजपा नेता इस मामले पर कुछ भी बोलने से दूरी बनाए हुए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
बिग ब्रेकिंग: *जिद्दी मिजाज उत्तराखंड*! इसे समझना होगा! उर्मिला राठौड़ पहुंची स्वामी के साथ! पढ़ें उत्तराखंड अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: *संतान की मंगलकामना के लिए करें श्री गणेश की आराधना*! पढ़ें : संकट चतुर्थी पर विशेष…
Breeking news: “ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने विधानसभा भीमताल विधायक चैम्पियन ट्रॉफी का किया शुभारंभ*! पढ़ें भीमताल अपडेट…