Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज़: जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने किया बिंदुखत्ता के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का तूफानी दौरा! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी (लालकुआँ)। मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले,खेल एवं युवा कल्याण व जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने रविवार को नैनीताल जनपद के विधानसभा क्षेत्र लालकुआं के विभिन्न आपदा प्रवाहित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया, तथा प्रभावितों से मिली।

इस दौरान माननीय मंत्री ने क्षेत्र में भारी बारिश एवं गोला नदी के जल स्तर के बढ़ने से हुए नुकसान का जायजा लिया।

निरिक्षण के दौरान माननीय मंत्री द्वारा बिंदुखत्ता के इंद्रानगर क्षेत्र में मानसून में गोला नदी से ग्रामीणों की कृषि भूमि एवं भवनों को हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया। निरिक्षण के दौरान मांननीय मंत्री ग्रामीणों से भी मिली और उनसे वार्ता की।

ग्रामीणों द्वारा मुख्यतौर से गोला नदी से हर साल हो रहे भूकटाव की रोकथाम हेतु स्थाई उपाय करने की मांग की जिसपर माननीय मंत्री ने ग्रामीणों को आस्वस्त कराया कि गोला नदी से हो रहे भूकटाव की रोकथाम हेतु कार्यदाई संस्था ब्रिडकुल के माध्यम से प्रस्ताव तैयार किया जा रहे है, उसके अनुरूप शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जाएगा,ताकि समस्या का स्थाई समाधान हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज *शिक्षक दिवस और उसकी महत्ता! * प्रधान संपादक जीवन जोशी* की अपनी बात*...*पहले गुरु वेतन से किताब खरीदकर बांट देते थे, आज बुक सेलर से कमीशन बांध रहे हैं*! पढ़ें शिक्षक दिवस पर खास अपडेट*...

निरिक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने उप जिलाधिकारी लालकुआँ, अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं वन विभाग के अधिकारीयों से नुकसान एवं सुरक्षा कार्यों आदि के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी ने अवगत कराया की भूकटाव को रोके जाने हेतु तात्कालिक रूप से वन विभाग के माध्यम से 38 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, इसके अतिरिक्त क्षेत्र के स्थाई समाधान हेतु वन विभाग,सिंचाई विभाग एवं ब्रिडकुल के माध्यम से संयुक्त निरीक्षण कर लिया गया है कार्यदाई संस्था ब्रिडकुल के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कराए जा रहे हैं।

इस दौरान माननीय मंत्री ने अधिकारियों को क्षेत्र में हुए नुकसान का आंकलन करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोला नदी के कारण हर वर्ष होने वाले भूकटाव जिससे स्थानीय लोगों को नुकसान होता है उसका स्थाई समाधान करना आवश्यकीय है, इस हेतु कार्यदाई सस्था ब्रिडकुल, सिंचाई व वन विभाग शीघ्र ही बाढ़ सुरक्षा कार्यों को संपन्न कराऐं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: ओखलकांडा में बही तुलसी का हल्द्वानी नदी में मिला शव! एक युवक ने नदी में लगाई छलांग! जल पुलिस ने बचाया! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...

निरिक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी रेखा कोहली, अधिशासी अभियंता सिंचाई दिनेश रावत, उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल जोशी, तहसीलदार कुलदीप पाण्डे, बीडीओ तनवीर असगर,भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला, दीपेंद्र कौशयारी, कमलेश चंदोला सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि स्थानीय लोग आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें