Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: प्रधान बेटी की शादी हो गई पिता चला रहे ग्राम पंचायत! पढ़ें बड़ा फर्जीवाड़ा…

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल। यहां जिले के बेतालघाट विकास खंड की ग्राम सभा मल्लाकोट में पंचायती चुनाव से जुड़ा एक बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। प्रधान पिता चला रहे हैं प्रधानी।

एक युवक ने इस मामले की पोल खोलकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है और प्रशासन से जांच की मांग की है।

बताते चलें वर्ष 2019 में हुए पंचायत चुनाव में मल्लाकोट ग्राम सभा के मतदाताओं ने एक युवती को ग्राम प्रधान चुना था।

बताया जाता है इसके बाद वर्ष 2022 में युवती की शादी दिल्ली में हो गई। इसके बाद उनके पिता ने ग्राम प्रधान के सभी सरकारी कार्यों में अपने हस्ताक्षर कर कार्यों को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी! आदर्श आचार संहिता का आज अंतिम दिन! पढ़ें ताजा अपडेट...

जो कि गैरकानूनी है। नियमों के अनुसार, ग्राम प्रधान के रूप में चुनी गई युवती के अलावा कोई अन्य व्यक्ति इस पद के अधिकारों का प्रयोग नहीं कर सकता।

ग्रामीण युवक पुष्कर पुनौरा द्वारा सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। युवक ने अपने पत्र में प्रशासन से इस मामले की गहन जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला न केवल भ्रष्टाचार का है, बल्कि पंचायती राज व्यवस्था के साथ धोखाधड़ी का भी गंभीर उदाहरण है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस प्रकरण ने स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है। क्षेत्रवासी अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि क्या इस मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  haridwar:-

यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज व्यवस्था की पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल खड़े करती है। इस मामले को लेकर अब पूरे गांव में तरह तरह की चर्चा है! लोग कहते हैं प्रधान की जगह उसके पिता के हस्ताक्षर से कैसे बजट प्राप्त हुआ!

बब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारी भी इस प्रकरण पर अपनी जवाबदेही से कैसे बच सकते हैं! लोगों ने उसे गम्भीर अपराध बताते हुए फर्जी ग्राम प्रधान और संरक्षण दाताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग भी शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें