

शांतिपुरी/बिंदुखत्ता/लालकुआं। यहां इमलीघाट के मैदान में नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद के सभी जागरूक वाहन चालकों ने बैठक कर चालक कल्याण समिति का गठन किया है।
इसमें दोनों जनपदों के वाहन चालकों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह रात दिन मेहनत करते हैं लेकिन हर महीने उनको वेतन नहीं मिलता, जब तबियत खराब हो किसी तरह की कोई सहायता नहीं मिलती!
वाहन चालकों की दुर्घटना के समय जो लाभ परिजनों को बीमा कंपनी देती है वह दो लाख इसलिए नहीं मिलता कि वाहन मालिक थर्ड पार्टी बीमा करवाते हैं जिससे चालक की मौत होने पर उसके परिजनों को बीमा कंपनी द्वारा अनुमन्य दो लाख का लाभ नहीं मिलता जिससे परिवार फुटपाथ पर आ जाता है!
इसके अलावा वाहन चालकों ने कहा जिस तरह वाहन का बीमा होता है उसी तर्ज पर चालकों का भी दुर्घटना बीमा परिवहन विभाग को करवाना चाहिए!
इस अवसर पर चालक अपना दर्द सुनाते हुए रो पड़े और सरकार से मांग की है कि वाहन चालकों के कल्याण को भी योजना बननी चाहिए।
इसके बाद चुनाव किए गए जिसमें दोनों जनपद के चालकों के नैनीताल के वरिष्ठ पत्रकार जीवन जोशी, कुमाऊं मंडल से सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र कोरंगा, हल्दूचौड़ से समाज सेवी पीयूष जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता बिंदुखत्ता से लाखन सिंह मेहता को समिति का संरक्षक चुना।
इसके बाद सर्व सम्मति से चालक कल्याण समिति के सभी उपस्थित सदस्यों ने हुकम सिंह कोरंगा को अध्यक्ष चुना है! इसके अलावा पूरी कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमें दोनों जनपद के चालकों को यूनियन में समान रूप से पदाधिकारी और कार्यकारी सदस्य/ सक्रिय सदस्य बनाया गया है!
बैठक में तय किया गया कि चालक मालिक के साथ भी शालीन व्यवहार बनाकर ईमानदारी प्रस्तुत करे, जब मालिक को लाभ होगा तभी वह भी वेतन बढ़ाएगा।
लेकिन जब समय पर वेतन चालक को नहीं मिलेगा तो समिति को शिकायत की जाएगी और समिति इस पर निर्णय लेगी।
जल्द ही समिति का पंजीकरण करवाकर एक मांग पत्र लेबर कमिश्नर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा जाएगा।



























लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: श्रीकोट (पौड़ी गढ़वाल) में तेंदुए ने मार डाला चार साल की बच्ची को! पढ़ें पौड़ी जिले की अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: सुखदेव पासे बोले अब आम लोगों की राय से चलेगी कांग्रेस! पढ़ें कौन हैं *पासे*…
ब्रेकिंग न्यूज: दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न! पढ़ें इस बार कहां जलेगा रावण का पुतला…