Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: इजरायल अमेरिका के गठजोड़ का पुतला फूँका! पढ़ें वामपंथी संगठन क्या बोले…

Ad
खबर शेयर करें -

लालकुआं। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र के कार्यकर्ताओं ने गाजा पट्टी पर इजरायली हमले के विरोध में इजराइल व अमेरिका के गठजोड़ का पुतला फूंका ।

लाल कुआं के कार रोड में बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने गाजा के बच्चों का कत्लेआम बंद करो! भारत सरकार इजराइल से नाता तोड़ो ! अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद! बेंजामिन नेतन्याहू मुर्दाबाद! आदि नारे लगाते हुए इजरायल अमेरिका के गठजोड़ का पुतला फूँका,।

इस अवसर पर हुई सभा में बोलते हुए प्र. म. ए. के. की अध्यक्ष बिंदु गुप्ता ने कहा कि लगभग दो वर्षों से इजरायल ने फिलिस्तीनियों पर बमबारी जारी रखी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: हिंदी साप्ताहिक दूरगामी नयन ने दसवें वर्ष में किया प्रवेश! सफलता के नौ साल पूरे! पढ़ें नैनीताल अपडेट...

अमेरिकी साम्राज्यवाद की सह पर अब इजरायल समूचे फिलीस्तीन को हड़पना चाहता है। हाल में ही इजराइल ने गाजा पट्टी पर कब्जे की योजना की घोषणा की है। जंग में राहत सप्लाई रोक पहले ही भुखमरी के हालात पैदा कर दिए गए हैं। खुद इजरायल के भीतर और दुनिया भर में नेतन्याहू का विरोध बढ़ रहा है।

हत्यारे नेतन्याहू की जितनी भी निंदा की जाए कम है। प्र. म. ए. के. की पुष्पा ने कहा कि फिलिस्तीन जनता भारी बमबारी के बीच भी अपना आजादी का संघर्ष जारी रखे हुए हैं। अमेरिका Wasn’t गाजा को तबाह करके भी उस पर कब्जे में सफल हुए हैं। फिलिस्तीन आज दुनिया भर में न्याय के लिए संघर्ष का प्रतीक बन गया है।

प्र. म. ए. के. की काजल ने कहा कि भारत आजादी के बाद से फिलिस्तीन की मुक्ति का समर्थक रहा था परन्तु मोदी काल में भारत के शासकों के रिश्ते इजराइल से बढ़ते गए हैं। भारत सरकार इस युद्ध में इजरायल की मदद कर फिलिस्तीन के महिलाओं बच्चों के कत्लेआम में भागीदार बन रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल सहित साथ लोगों के खिलाफ धोखा धड़ी का मुकदमा दर्ज! पढ़ें किसने की थी शिकायत...

भारत के शासको का यह रुख शर्मनाक है। जरूरत है कि मांग की जाय कि भारत सरकार इजरायल से सारे सम्बंध तोड़ दे। सभा व पुतला दहन के कार्यक्रम मैं प्र.म.ए.के. की कमला, बॉबी, अनीता, पारो, सीमा, सुधा, आदि लोग मौजूद थे।

Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें