

काठगोदाम। छोटा कैलाश मन्दिर में शिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले मेले को भव्य रूप से आयोजन करने हेतु पूर्व तैयारी बैठक में अधिकारियो को दिये निर्देश।
महाशिवरात्रि पर्व 15 फरवरी 2026 के अवसर पर छोटा कैलाश मन्दिर में मेले की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में सर्किट हाउस काठगोदाम में एक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक मेें अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दरम्वाल ने सभी अधिकारियों से कहा कि पूर्व की भांति मेले की व्यवस्थायेें सुिनश्चित की जाए तथा जिला पंचायत द्वारा जो भी कार्य किये जाने हैं उन्हें समय रहते पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में विधायक भीमताल रामसिंह कैड़ा ने बताया कि विगत वर्ष छोटा कैलाश मन्दिर में लगभग 4.5 लाख श्रद्धालुओं ने मन्दिर के दर्शन किये थे इस वर्ष लगभग 5 से 7 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। उन्होंने इस संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय पूर्ण करने की बात कही।
साथ ही कहा कि विभाग इस कार्य हेतु क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जनता का भी अवश्य सहयोग लें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डे ने मन्दिर मार्ग में साइनेज,बोर्ड, पार्किंग श्रद्धालुओं के रूट प्लान,साफ सफाई, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आदि व्यवस्थाओं को 10 फरवरी से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि, जलसंस्थान, विद्युत महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शीघ्र ही छोटा कैलाश मन्दिर का स्थलीय भ्रमण करें तथा वहां जिन स्थानों पर साइनेज बोर्ड लगने है शीघ्र लगायें तथा मन्दिर में अधिक क्षमता के विद्युत ट्रान्सफार्मर लगाने के निर्देश दिए ताकि विद्युत व्यवधान न हो।
उन्होंने विद्युत महकमे के अधिकारियों को अधिक से अधिक केवीए का ट्रान्सफार्मर 10 फरवरी से पूर्व लगाने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने जलसंस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं हेतु मार्ग पर पेयजल टैंकर की व्यवस्था भी कि जाए साथ ही उन्होंने पुलिस महकमे के अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण हेतु पुलिस एवं होमगार्ड जवानों की तैनाती करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को प्लास्टिक मुक्त मन्दिर के साइनेज लगाने के निर्देश दिये।
उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को मार्गों पर डस्टबिन भी लगाने के निर्देश दिये तथा मेले समाप्त होने के पश्चात कूड़ा निस्तारण समय से किया जाए।
उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेला प्रारम्भ होेने से पूर्व छोटा कैलाश मन्दिर का स्थलीय निरीक्षण कर, जो कमियां है उन्हें शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए ताकि भविष्य की अव्यवस्थाओं से बचा जा सके।
उन्होंने कहा उनके द्वारा भी स्वयं छोटा कैलाश मन्दिर का जायजा लिया जायेगा जो भी विगत वर्ष की खामियां थी उसे ससमय पूर्ण कर लिया जायेगा।
बैठक में भीमताल ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य, समिति के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
Breeking news*बहुउद्देशीय शिविर में लगभग 179 लोगों ने सीधा लाभ उठाया*! पढ़ें : कोटाबाग अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: *कहां जा रहे हैं हम* ? *सोचने समझने का समय आ गया*! *पढ़ें देश की ताजा हलचल पर एक चिंतन रिपोर्ट…
ब्रेकिंग न्यूज: *भीमताल ब्लॉक में यूसीसी पर ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने दिया व्याख्यान*! पढ़ें भीमताल अपडेट…