Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

Breeking news : *मेरा युवा भारत नैनीताल* के तत्वाधान में मतदाता दिवस पर पदयात्रा! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत *मेरा युवा भारत, नैनीताल* द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता हेतु एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया।

इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय एवं जिम्मेदार भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। कार्यक्रम में 200 से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे आयोजन की सफलता और उद्देश्यपूर्णता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।

पदयात्रा का शुभारंभ *सेंट पॉल्स स्कूल, काठगोदाम* से हुआ, जो *क्वीन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी* तक निकाली गई।

पदयात्रा से पूर्व सेंट पॉल्स स्कूल, काठगोदाम में एक उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजराज सिंह बिष्ट, महापौर, नगर निगम हल्द्वानी उपस्थित रहे। इ

यह भी पढ़ें 👉  Breeking news*गणतंत्र दिवस और भावी चुनौतियां*! पढ़ें *२६ जनवरी और भारत*...

स अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में गोविंद जायसवाल मुख्य शिक्षा अधिकारी, नैनीताल; सुश्री जरीना रोल्सटन निदेशक, सेंट पॉल्स स्कूल; एवं श्रीमती दीपा सिंह एनएसएस समन्वयक, एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत *मेरा युवा भारत, नैनीताल* की उप निदेशक डॉल्वी तेवतिया द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए की गई।

उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए मतदान के अधिकार, उसकी शक्ति तथा लोकतंत्र में इसकी अहम भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पहली बार मतदाता बनने के साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज में भी मतदान के प्रति जागरूकता फैलाएं।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि हल्द्वानी महापौर ने अपने संबोधन में कहा कि सशक्त लोकतंत्र की नींव जागरूक नागरिकों से ही बनती है और इसमें युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *सीएम पुष्कर धामी ने किया विकास कार्यों का धरातलीय निरीक्षण*! पढ़ें: नैनीताल जनपद अपडेट...

उन्होंने सभी युवाओं से निर्भीक होकर मतदान करने एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का आह्वान किया। इसके पश्चात मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी युवाओं को मतदान की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के अंत में आशीष कुमार एवं श्री शाह द्वारा सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया गया।

200 से अधिक युवाओं ने हाथों में जागरूकता संदेशों वाली तख्तियां एवं तिरंगे झंडे लेकर अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में पदयात्रा में सहभागिता की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें