

नई दिल्ली/रामनगर। देश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग को लेकर देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर प्रार्थना एवं संकल्प लेकर समाधि स्थल के बाहर सत्याग्रह किया तथा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया।
राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा की अगवाई में नशा नहीं रोजगार दो अभियान समिति , उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से जुड़े प्रभात ध्यानी, आसिफ,सुनील पर्नवाल ,कुसुम, भारत की लोग जिम्मेदार पार्टी के जे सी उप्रेती, कांग्रेस के धीरेंद्र प्रताप ने राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा की अगुवाई में देश में शराबबंदी लागू करने ।

नशा मुक्त भारत बनाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ गांधी स्मारक निधि से राजघाट तक मार्च किया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर प्रार्थना कर नशा मुक्त भारत का संकल्प लेते हुए राजघाट समाधि स्थल के बाहर गेट पर सत्याग्रह किया।
नशा नहीं रोजगार दो अभियान समिति से जुड़े उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने बताया कि शराबबंदी की मांग को लेकर देश के विभिन्न प्रदेशों से आए प्रतिनिधियों ने महामहिम राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री को भेजें ज्ञापन में एक स्वर में मांग की संपूर्ण देश में शराबबंदी लागू की जाए।

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव, नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति से जुड़े प्रभात ध्यानी ने कहा कि शराब, नशे के कारण युवा नौजवान का भविष्य बर्बाद हो रहा है, परिवार टूट रहे हैं, अपराध बढ़ रहे हैं।
तथा नशे के सेवन के कारण हर वर्ष लाखों लोग अकारण मर रहे हैं ।उन्होंने पूरे देश में शराबबंदी लागू करने तथा अवैध नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
प्रभात ध्यानी ने बताया कि राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा की अगुवाई में पूरे देश के राज्यों में नशाबंदी की मांग को लेकर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
बताया गया है कि उत्तराखंड के अंदर जनवरी माह में प्रस्तावित सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सेदारी करेंगे ।









लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: रजत जयंती वर्ष पर 1 से 9 नवम्बर तक मनाया जाएगा राज्य स्थापना सप्ताह! पढ़ें नैनीताल जनपद अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: घास काट रही महिला पहाड़ी से गिरी, मौत! पढ़ें बागेश्वर अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल सहित साथ लोगों के खिलाफ धोखा धड़ी का मुकदमा दर्ज! पढ़ें किसने की थी शिकायत…