Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: भीमताल ब्लॉक के सर्वांगीण विकास को लेकर ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक! पढ़ें क्या बोले ब्लॉक प्रमुख…

Ad
खबर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल ब्लॉक सभागार में बृहस्पतिवार को क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।

प्रथम बैठक में सर्वप्रथम जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों ने अपना परिचय दिया।बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया। जिसपर विभागीय अधिकारियों द्वारा समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में नलनी के ग्राम प्रधान ने सड़क निर्माण की मांग की।

जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता कृष्ण कुमार द्वारा कहा बरसात के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। रोखड के प्रधान योगेश्वर ने रोखड़ में सड़क के टूटने की समस्या को उठाया जिसपर अधिशाषी अभियंता द्वारा 15 सितंबर के बाद निर्माण कार्य को शुरू करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक प्रदेश भर में सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा! पढ़ें सीएम ने क्या दिए निर्देश...

वही पांडे गांव के प्रधान ने क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने, नालियों का निर्माण साथ ही कलमठ को खोलने की मांग की। अधिकाश जनप्रतिनिधियो ने कल मठों को लेकर समस्याएं रखी। जिसपर विभाग द्वारा जल्द कार्यवाही की बात कही।

क्षेत्र पंचायत सदस्य दुर्गा दत्त ने नौकुचियाताल के कमल ताल के पास धसी हुई सड़क को ठीक करने की मांग की गई। ग्राम प्रधान जंगलिया गांव राधा कुल्याल ने जंगलिया गांव के पंचायत घर के पास भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करने मोटर मार्ग को ठीक करने की मांग उठाई ।

पी एम जी एस वाई विभाग ने बताया भीमताल ब्लॉक 10 सड़कों में से 3 की डीपीआर भेजने की जानकारी दी अन्य में शीघ्र कार्य करने की बात कही बैठक में सड़क, जल जीवन मिशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत , राष्ट्रीय राजमार्ग के मुद्दे उठे जिस पर प्रमुख एक माह में पुनः समीक्षा करने की बात कही।

ब्लॉक प्रमुख ने सड़कों को वर्षा रुकने के तुरन्त पश्चात गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही ब्लॉक के दो विद्यालयों को मॉडल रूप में विकसित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: आपदा के दौरान गर्भवती महिलाओं की हो रही स्थलीय मॉनिटरिंग! पढ़ें आपदा प्रबंधन...

ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने विभागीय अधिकारियों को क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों की समस्याओं पर गंभीरता से त्वरित कार्यवाही करने को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने समय पर विभागीय अधिकारीयो को कार्यों को पूर्ण करने निर्देश दिए। वही उठाई गई समस्याओं का जल्द निस्तारण करने को कहा।

इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, ज्येष्ठ प्रमुख उमेश पलड़िया, कनिष्ठ प्रमुख रागिनी आर्या, क्षेत्र पंचायत सदस्य सावित्री शर्मा, हरीश चंद्र, अंकित, मोहित,मुकेश, बंटी गोस्वामी,अजय, ग्राम प्रधान मुन्नी देवी, राधा कुल्याल, जया बोहरा, लक्ष्मण गंगोला, मुकेश पलड़िया, खण्ड विकास अधिकारी हर्षित गर्ग, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश बैनी, जिला शिक्षा अधिकारी , अधिशासी अभियंता pwd सक्सेना सहित अन्य लोग मौजूद रहे। ब्लॉक प्रमुख ने शांतिपूर्ण बैठक संपन्न कराने के लिए सभी जनप्रतिनिधि एवं विभाग अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें